Monday, April 7, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराशोभा यात्रा को लेकर आरा शहर में 14 घंटे बाधित रहेगी विद्युत...

शोभा यात्रा को लेकर आरा शहर में 14 घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

रामनवमी के उपलक्ष्य में आरा शहरी इलाकों में शोभा यात्रा प्रस्तावित है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से 6 अप्रैल 25 (रविवार) की सुबह 10 बजे से रात्रि 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Ara Electricity: रामनवमी के उपलक्ष्य में आरा शहरी इलाकों में शोभा यात्रा प्रस्तावित है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से 6 अप्रैल 25 (रविवार) की सुबह 10 बजे से रात्रि 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

  • हाइलाइट्स: Ara Electricity
    • सुरक्षा के दृष्टिकोण से आरा शहरी इलाकों में कई घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

आरा: रामनवमी के उपलक्ष्य में आरा शहरी इलाकों में शोभा यात्रा प्रस्तावित है। शोभा यात्रा आरा शहर के कई मार्गो से निकलने की सूचना प्राप्त है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से 6 अप्रैल 25 (रविवार) की सुबह 10 बजे से रात्रि 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान आरा पूर्वी गुमटी पीएसएस, धरहरा पीएसएस, पावरगंज (गोढना रोड), पुरानी पुलिस लाइन जीआईएस एवं जापानी पीएसएस से लगभग 14 घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है। विद्युत विभाग ने सभी आम जनों से अनुरोध होगा कि वे पानी की व्यवस्था आवश्यक रूप से कर लेंगे।

BK

इन दौरान शहर के जवाहर टोला, रस्सीबगान, प्रकाशपुरी, बस स्टैंड, न्यू शीतल टोला, न्यू करमन टोला, आनन्द नगर, धरहरा गांव, शिवपुर एवं कुशवाहा नगर के आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। वही जेल रोड, खेतारी मुहल्ला, महाजन टोली, गोपाली चौक, मिल्की मुहल्ला, एवं जगजीवन मार्केट के आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

इसके अलावे मोती टोला, बलुआही, कसाब टोला, दुध कटोरा, हनुमान टोला, वालीगंज, चिकटोली, रामगढ़िया, काजी टोला, कबीरगंज, अबरपुल एवं मिल्की मुहल्ला के आस पास के क्षेत्र तथा विश्राम नगर, इब्राहीम नगर, धनुपरा आरा पटना बाई पास रोड, मीराचक, बेगमपुर, भलुहीपुर, आरण्य देवी, मीरगंज डोमटोली, भलुहीपुर कब्रिस्तान, भलुहीपुर बमपुलिस के आस पास के क्षेत्र सिंडिगेट, चौधरियाना, नाला मोड़, गोपाली चौक, शीशमहल चौक, मारुति नगर, बघउतपुर आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

इसके अलावे कतीरा, पकड़ी चौक, कृषि भवन, महाराजा हाता, हरी जी का हाता, स्टेशन आईबी, केजी रोड, क्लब रोड, पीर बाबा, जज कोठी एवं एमपी बाग, पत्थर गली, टाउन थाना, बाबू बाजार, शाहिद भवन आदि आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। वही महाराणा प्रताप नगर, हनुमान नगर, संकट मोचन नगर, न्यू पुलिस लाईन, चंदवा, मौलाबाग, स्टेशन आई. बी. गाँधी नगर, जैन कॉलेज, कतीरा, तिलक नगर, जयप्रकाश नगर, पुराना कैंटीन, डॉ. बीडी पांडेय एवं पश्चिमी ओवरब्रीज के आसपास के क्षेत्र में विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular