18 सितम्बर (शुक्रवार) को सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक बाधित रहेगी Electricity आपूर्ति
भोजपुर में जर्जर विधुत (Electricity) तार बदलने का कार्य इन दिनों तेजी से चल रहा है ऐसे में लोगों को बिजली संकट झेलना होगा। हालांकि शटडाउन की सूचना उपभोक्ताओं को पहले दी जा रही है। कल 18 सितंबर को कुल छः घण्टे विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।
आरा ग्रीड से संदेश और आरा ग्रीड से गीधा 33 KV मेन लाइन के जर्जर तारो को बदलने और कारीसाथ मेन लाईन में केबुल बदलने हेतु
सहजौली गांव स्थित केनरा बैंक में केन अदालत ऋण समझौता शिविर का आयोजन
बताया जाता है कि आरा ग्रीड से संदेश और आरा ग्रीड से गीधा 33 KV मेन लाइन के जर्जर तारो को बदलने और कारीसाथ मेन लाईन में केबुल बदलने हेतु 18 सितंबर दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक निम्न विधुत शक्ति उपकेंद्रों से बिजली (Electricity) आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत शक्ति उपकेंद्र, गीधा
विद्युत शक्ति उपकेंद्र, बड़हरा
विद्युत शक्ति उपकेंद्र, सरैंया
विद्युत शक्ति उपकेंद्र, भकुरा
विद्युत शक्ति उपकेंद्र, संदेश
विद्युत शक्ति उपकेंद्र, अखगांव
विद्युत शक्ति उपकेंद्र, अजीमाबाद
विद्युत शक्ति उपकेंद्र, कारीसाथ
विद्युत शक्ति उपकेंद्र, धमार
एवं
विद्युत शक्ति उपकेंद्र, धोबी घटवा
से निर्गत 11 KV असनी एवं अनाईठ फीडर से विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी तथा जले केबुल को बदलने हेतु
सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक
विद्युत शक्ति उपकेंद्र, पावरगंज (गोड़ना रोड) से निर्गत 11 KV आरा शहरी फीडर सं.-1 के बंधन टोला, नवादा थाना, स्टेशन रोड, मिनिस्ट्रीइल क्वाटर, जैन कॉलेज, महाराजा हाता के आस पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
भोजपुर Bhojpur में आसन्न विधानसभा आम चुनाव 2020 की तैयारियां जोरों पर
आरा में महिला मरीज के पेट से डॉ. विकास सिंह ने ऑपरेशन कर निकाला 20 किलो का ट्यूमर