Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराआरा शहर के इन इलाकों में 28 अप्रैल को बंद रहेगी बिजली...

आरा शहर के इन इलाकों में 28 अप्रैल को बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

आरा ग्रीड से पुरानी पुलिस लाइन के बीच 33 केवी लाइन मेंटेनेंस हेतु 28 अप्रैल 2024 (रविवार) को सुबह 8 बजे से सुबह 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Ara city – Electricity supply: आरा ग्रीड से पुरानी पुलिस लाइन के बीच 33 केवी लाइन मेंटेनेंस हेतु 28 अप्रैल 2024 (रविवार) को सुबह 8 बजे से सुबह 11 बजे तक जापानी फार्म पीएसएस एवं पुरानी पुलिस लाइन जीआइएस से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

  • हाइलाइट :- Ara city – Electricity supply
    • आरा पुरानी पुलिस लाइन जीआइएस और जापानी पीएसएस से तीन घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद

आरा/खबरे आपकी: आरा ग्रीड से पुरानी पुलिस लाइन के बीच 33 केवी लाइन मेंटेनेंस हेतु 28 अप्रैल 2024 (रविवार) को सुबह 8 बजे से सुबह 11 बजे तक जापानी फार्म पीएसएस एवं पुरानी पुलिस लाइन जीआइएस से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इन मुहल्लों की बिजली रहेगी बाधित।

Republic Day
Republic Day

सिंडिकेट फीडर के पुरानी पुलिस लाइन, नाला मोड़, चौधरीयाना, सिंडिकेट, तरी मुहल्ला, आम्रपाली मार्केट, आर्य समाज एवं एमपी बाग के आस पास के क्षेत्र, टाउन थाना फीडर के डीईओ ऑफिस, एसपी ऑफिस, नगर निगम, सिविल कोर्ट, एमपी बाग, बाबू बाजार, टाउन थाना, शाहिद भवन, महावीर टोला,पार्क-भय्यू आदी के आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पकड़ी फीडर के डॉ. ईशा, मदन जी के हाता, मालती हॉस्पिटल, सदर एसडीओ आवास के आस पास के क्षेत्र, मौलाबाग फीडर के गायत्री मंदीर, एसबी कॉलेज, कब्रिस्तान, व्यास केशव प्रेस, शांति नगर, न्याय नगर के आस पास के क्षेत्र, मझौवां फीडर के अफीमी कोठी, मझौवां, महिला थाना, कृष्णा नगर बांध के आस पास के क्षेत्र, आरा शहरी फीडर सं-3 के संकट मोचन नगर, चंदवा मोड़, मौलाबाग, न्यू पुलिस लाइन आदि आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

आरा शहरी फीडर सं-4 के हरी जी के हाता, जज कोठी मोड़, केजी रोड, क्लब रोड, बीडीओ ब्लाक एवं बजाज शो रूम के आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, आरा शहरी फीडर सं-5 के पकड़ी चौक, गैस एजेंसी, ट्रैफीक पुलिस, डॉ. ओपी राजेंद्र, मौलाबाग आदि आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, आरा शहरी फीडर संख्या-6 महाराणा प्रताप नगर, कतीरा, तिलक नगर, गाँधी नगर, जैन कॉलेज पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र, महाराजा हाता, जैन कॉलेज स्टेशन आईबी आदि आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular