Employment Camp Ara: भोजपुर जिले में आयोजित रोजगार शिविर में शनिवार को 48 युवक-युवतियों को जॉब का ऑफर लेटर प्राप्त हुआ।
- हाइलाइट : Employment Camp Ara
- जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश तिवारी ने दी जानकारी
आरा: श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के तत्वाधान में शनिवार को आरा स्थित श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का आयोजन Workex Solutions and Services Private Limited द्वारा किया गया।
कंपनी ने यह साक्षात्कार बिहार, हरियाणा, नोएडा, और बेंगलुरु जैसे विभिन्न स्थानों के लिए आयोजित किया। रोजगार शिविर में अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो व जिला नियोजनालय, कार्यालय के निबंधन की छाया प्रति के साथ जॉब कैंप में 65 आवेदकों ने भाग लिया।
जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश तिवारी ने जानकारी देते बताया कि निजी कंपनी की ओर से लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग और आईटीआई सेवाओं में वेयरहाउस एग्जीक्यूटिव, ऑपरेटर, और ट्रेनिंग पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए। शिविर में निर्धारित पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
इस रोजगार शिविर में कुल 65 आवेदक साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से 48 आवेदकों का चयन किया गया। चयनित उम्मीदवारों को ₹15,000 से ₹18,000 तक का वेतन प्रस्तावित किया गया। इस अवसर पर जिला कौशल प्रबंधक श्री संजय कुमार और राकेश कुमार के साथ श्रीमती अमृता कुमारी, श्रीमती इंदु कुमारी, अजीत कुमार, और अंकित कुमार भी उपस्थित थे।