Ara Krishi Bhawan: जिला नियोजनालय द्वारा बुधवार को आरा कृषि भवन परिसर में एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया।
- हाइलाइट्स:Ara Krishi Bhawan
- नियोजन-सह-व्यवसायिक मेला में कुल-26 निजी क्षेत्र की कम्पनीयों द्वारा स्टॉल लगाया गया था
- मेला में कुल 1557 बायोडाटा प्राप्त हुए जिसमें कुल 651 अभ्यार्थियों का स्थल चयन किया गया
आरा: जिला नियोजनालय द्वारा बुधवार को आरा कृषि भवन परिसर में एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। मेला का औपचारिक उद्घाटन भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया, पूर्व मंत्री सह MLC श्री भगवान सिंह कुशवाहा, जिला योजना पदाधिकारी शारिक नुरुल हसन, जिला कृषि पदाधिकारी शत्रुधन साहू, विमल कुमार, प्रचार्य औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, अनिश तिवारी, जिला नियोजन पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
मेला में कुल-26 निजी क्षेत्र की कम्पनीयों द्वारा स्टॉल लगाया गया था एवं कुल 1000 से अधिक रिक्तियाँ दशार्थी गयी थी। इसके अलावे व्यवसायिक मार्गदर्शन हेतु 06 स्टॉल लगाये थे जिनमें जिला उद्योग केन्द्र, जीविका, DRCC, RSETI प्रमुख थे। मेले में कुल 1557 बायोडाटा प्राप्त हुए जिसमें कुल 651 अभ्यार्थियों का स्थल चयन किया गया।
उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि डीएम तनय सुल्तानिया ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में नियोजक आपके द्वार नीति के तहत नियोजन मेला आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने मेले में उपस्थित सभी अभियार्थियों से अपील की कि मेले में शामिल होकर नियोजन मेले का संपूर्ण लाभ उठायें।
मेले में कुल 15 आगंतुको को नियोक्ताओं द्वारा चयन के पश्चात नियोजन पत्र भी मंच से वितरित किया गया। तत्पश्चात कुशल युवा कार्यक्रम में प्रशिक्षित छात्र/छात्राओं के मध्य प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मेले में उपस्थित सभी अतिथियों ने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर नियोजकों से रिक्तियों एवं कार्य स्थल के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर कंपनी के प्रतिनिधियों के अलावा सुनील कुमार, क०सां०स०, जनार्दन प्रसाद सिंह, उ०व०लि०, श्रीमती अमृता कुमारी सिंहा, कंप्यूटर ऑपरेटर, आलोक रंजन कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ, भोजपुर, संजय कुमार जिला कौशल प्रबंधक एवं राकेश कुमार, जिला कौशल प्रबंधक सभी कर्मियों के साथ उपस्थित रहें, जिसमें मंच का संचालन संजय कुमार, जिला कौशल प्रबंधक द्वारा किया गया।