Wednesday, April 16, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराभोजपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़

भोजपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़

Encounter Bhojpur: भोजपुर में रविवार की शाम पुलिस और अपराधियों के बीच आमना-सामना हो गया। रोडवेज के विवाद में एक व्यक्ति को गोली मारकर अपराधी भागने लगे।

Encounter Bhojpur: भोजपुर में रविवार की शाम पुलिस और अपराधियों के बीच आमना-सामना हो गया। रोडरेज के विवाद में एक व्यक्ति को गोली मारकर अपराधी भागने लगे।

  • हाइलाइट्स: Encounter Bhojpur
    • कुख्यात अपराधी छोटू मिश्रा व उसके साथी को लगी गोली
    • रोडवेज के विवाद में प्रोपटी डीलर को गोली मारकर भाग रहे थे बदमाश
    • पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपराधियों को लगी गोली
    • अपराधियों के पास से दो देशी पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस किया बरामद
    • प्रॉपर्टी डीलर का निजी एवं अपराधियों का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला स्थित ओवरब्रिज पर रविवार की शाम घटी घटना

आरा/जगदीशपुर: भोजपुर में रविवार की शाम पुलिस और अपराधियों के बीच आमना-सामना हो गया। रोडरेज के विवाद में प्रोपटी डीलर को गोली मारकर अपराधी भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों को गोली लग गई। जख्मी प्रोपटी डीलर का निजी अस्पताल एवं दोनों अपराधियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने दोनों अपराधियों को हिरासत में ले लिया है।

Bharat sir
Bharat sir

अपराधियों के पास से दो देशी पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक राज समेत अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गए हैं। मुठभेड़ जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला ओवरब्रिज के समीप रविवार की शाम हुई। जख्मी प्रॉपर्टी डीलर को दो गोली पैर में लगी है। जानकारी के अनुसार जख्मी प्रोपटी डीलर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव वार्ड नंबर-10 निवासी स्वर्गीय अनुराग सिंह का 36 वर्षीय पुत्र पप्पू सिंह है। वह जमीन खरीद- बिक्री का काम करता है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

जबकि जख्मी अपराधियों में रोहतास निवासी छोटू मिश्रा एवं विपुल तिवारी शामिल हैं। सूचना मिलते ही जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, थानाध्यक्ष बिगाऊ राम एवं सर्किल इंस्पेक्टर प्रभाष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं। वही घटना की सूचना पाकर एसपी राज आरा सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

एसपी राज ने बताया कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अपराधी जिनका पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। उनमें छोटू मिश्रा और विपुल तिवारी है। इनमें छोटू मिश्रा तीन माह पूर्व ही भागलपुर जेल से रिहा हुआ है। उन्होंने बताया कि नयका टोला ओवरब्रिज पर बाइक लगाने को लेकर दोनों अपराधियों एवं पप्पू सिंह के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों अपराधियों द्वारा पप्पू सिंह पर गोली मार दी गई। जिसमें गोली उनके पैर में लग गई और उनकी स्थिति ठीक है।

एसपी ने बताया की गोली मारकर जब जब दोनों अपराधी भागने का प्रयास कर रहे थे। तभी सूचना पाकर जगदीशपुर पेट्रोलिंग पुलिस एवं थानाध्यक्ष की टीम वहां पहुंची। पुलिस अपराधियों को पकड़ने का प्रयास करने लगी। तभी दोनों अपराधी पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जिसके बाद पुलिस भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। जिसमें पैर में गोली लगने से दोनों अपराधी जख्मी हो गये।

पुलिस अभिरक्षा में दोनों अपराधियों का इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने 2 पिस्टल एवं जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। साथ ही एक बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है। इन लोगों का काफी अपराधी के इतिहास है।

जख्मी पप्पू सिंह बोला: तिलक समारोह में जा रहा था, तभी अपराधियो ने मारी गोली
इधर, प्रॉपर्टी डीलर पप्पू सिंह ने बताया कि वह बाइक पर सवार होकर अपने गांव से जगदीशपुर गांव तिलक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान नयका टोला ओवरब्रिज पर एक बाइक पर सवार हेलमेट पहने दोनों अपराधी आए और उन पर बिना कुछ बोले फायरिंग कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

वहीं दूसरी तरफ जख्मी प्रॉपर्टी डीलर पप्पू सिंह ने अपने उक्त दोनों अपराधियों से अपने किसी भी प्रकार की विवाद एवं दुश्मनी की बातों से इंकार किया है। साथी उन्होंने दोनों अपराधियों पर लूट की नीयत से खुद को गोली मारने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

- Advertisment -
Bhim Rao Ambedkar
Bhim Rao Ambedkar

Most Popular