Friday, November 8, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरभोजपुर में गैर मजरुआ सर्व साधारण भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

भोजपुर में गैर मजरुआ सर्व साधारण भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

Bihar/Ara/Chanda Panchayat: बिहार लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम के तहत कोईलवर प्रखण्ड के चंदा पंचायत में गैर मजरुआ सर्व साधारण भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी मशीन लगाया गया था। लगभग तीन घण्टे तक चली कार्रवाई में अतिक्रमणकारी द्वारा निर्माण किये गए पक्का मकान व झोपड़ी को हटाया गया। सीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि चंदा में गैर मजरुआ सर्व साधारण भूमि पर अतिक्रमण किया गया था

चंदा पंचायत (Chanda Panchayat) के रामशरण राय, रामकरण राय द्वारा अनावाद सर्व साधारण की जमीन अतिक्रमण किया गया था। जिसे लेकर स्थानीय निवासी चंद्रदेव राय ने अपर समाहर्ता के यहाँ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए गुहार लगाई थी और कहा था कि अतिक्रमणकारी द्वारा पक्का मकान का निर्माण कराये जाने से आधा दर्जन लोगों का रास्ता बंद हो गया था।

jhuniya
Abhay
diwali

अपर समाहर्ता भोजपुर के आदेश पर बुधवार को दंडाधिकारी सह सीओ कोईलवर संजय कुमार सिंह, कोईलवर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, राजस्व कर्मी सिमसिम कुमारी, अमीन प्रवीण कुमार, कर्मी सुप्रशान्त कुमार पुलिस बल के साथ चंदा गांव पहुँचे और भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow
- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!