बोले जिला जज- हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं फल एवं फूल
विश्व पर्यावरण दिवसः
सिविल कोर्ट, जिला जज आवास, जजेज एनक्लेव, पर्यवेक्षण गृह तथा सीजेएम हाता में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
वृक्ष बढ़ाने और वृक्ष को बचाने का लिया गया संकल्प
जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर के तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम
आरा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार आरा के तत्वावधान में शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सिविल कोर्ट, जिला जज आवास, जजेज एनक्लेव, पर्यवेक्षण गृह तथा सीजेएम हाता में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ।
वन विभाग के सौजन्य से प्रदत फलदार तथा छायादार वृक्ष का रोपण जिला एवं सत्र न्यायाधीश फूलचंद चौधरी, एडीजे वन राकेश कुमार सिंह, एडीजे तीन त्रिभुवन यादव, एडीजे चार हर्षित सिंह, एडीजे-17 सुनील कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुकेश कुमार द्वितीय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कुमार, एसीजेएम राकेश कुमार पांडेय, एसीजेएम अजय कुमार, एसीजेएम चंदन कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पूजा कुमारी, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सुशांत कुमार, विधिक संघ के सचिव विद्यानिवास सिंह, अधिवक्ता मुकेश कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया साथ ही वृक्षों की सिंचाई की।
वृक्ष बढ़ाने और वृक्ष को बचाने का लिया गया संकल्प
इस अवसर पर सभी ने वृक्ष बढ़ाने और वृक्ष को बचाने का संकल्प भी लिया। जिसके तहत अधिक से अधिक वृक्ष रोपण का संकल्प लिया गया। साथ हीं अपने पास पड़ोस के वृक्षों का उचित रखरखाव करने का संकल्प भी लिया गया। ताकि शुद्ध वातावरण मिल सके।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश फूलचंद चौधरी ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा हमारा विधिक एवं संवैधानिक दायित्व है। इसलिए सभी लोगों को अपने इन दायित्वों का निर्वहन करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण करना चाहिए। इससे हमें शुद्ध वातावरण मिलता है, साथ हीं इन में लगने वाले फल एवं फूल हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं।
इस अवसर पर कोर्ट मैनेजर प्रज्ञा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी सागर कुमार, विनय कुमार तथा पीएलबी पवन पांडेय आदि ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत किया तथा अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने तथा वृक्षों का संरक्षण करने की शपथ ली।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन