Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारपर्यावरण सुरक्षा हमारा विधिक एवं संवैधानिक दायित्व- पीसी चौधरी

पर्यावरण सुरक्षा हमारा विधिक एवं संवैधानिक दायित्व- पीसी चौधरी

बोले जिला जज- हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं फल एवं फूल

विश्व पर्यावरण दिवसः

सिविल कोर्ट, जिला जज आवास, जजेज एनक्लेव, पर्यवेक्षण गृह तथा सीजेएम हाता में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

tree-planting.jpg

वृक्ष बढ़ाने और वृक्ष को बचाने का लिया गया संकल्प

जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर के तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

आरा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार आरा के तत्वावधान में शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सिविल कोर्ट, जिला जज आवास, जजेज एनक्लेव, पर्यवेक्षण गृह तथा सीजेएम हाता में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ।

Republic Day
Republic Day

वन विभाग के सौजन्य से प्रदत फलदार तथा छायादार वृक्ष का रोपण जिला एवं सत्र न्यायाधीश फूलचंद चौधरी, एडीजे वन राकेश कुमार सिंह, एडीजे तीन त्रिभुवन यादव, एडीजे चार हर्षित सिंह, एडीजे-17 सुनील कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुकेश कुमार द्वितीय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कुमार, एसीजेएम राकेश कुमार पांडेय, एसीजेएम अजय कुमार, एसीजेएम चंदन कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पूजा कुमारी, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सुशांत कुमार, विधिक संघ के सचिव विद्यानिवास सिंह, अधिवक्ता मुकेश कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया साथ ही वृक्षों की सिंचाई की।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

tree-planting.jpg

वृक्ष बढ़ाने और वृक्ष को बचाने का लिया गया संकल्प

इस अवसर पर सभी ने वृक्ष बढ़ाने और वृक्ष को बचाने का संकल्प भी लिया। जिसके तहत अधिक से अधिक वृक्ष रोपण का संकल्प लिया गया। साथ हीं अपने पास पड़ोस के वृक्षों का उचित रखरखाव करने का संकल्प भी लिया गया। ताकि शुद्ध वातावरण मिल सके।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश फूलचंद चौधरी ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा हमारा विधिक एवं संवैधानिक दायित्व है। इसलिए सभी लोगों को अपने इन दायित्वों का निर्वहन करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षारोपण करना चाहिए। इससे हमें शुद्ध वातावरण मिलता है, साथ हीं इन में लगने वाले फल एवं फूल हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं।

इस अवसर पर कोर्ट मैनेजर प्रज्ञा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी सागर कुमार, विनय कुमार तथा पीएलबी पवन पांडेय आदि ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत किया तथा अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने तथा वृक्षों का संरक्षण करने की शपथ ली।

खबरें आपकी-फेसबुक पेज

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular