Thursday, December 19, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरागंगा नदी के कटाव में कई वृक्ष धराशायी, सहमे ग्रामीण घर छोड़ने...

गंगा नदी के कटाव में कई वृक्ष धराशायी, सहमे ग्रामीण घर छोड़ने को मजबूर

Mani Rai Tola: गंगा नदी की अदम्य धाराओं ने मनी राय के टोला में अत्यधिक कटाव किया है, जिससे गांव के लोगों के जीवन पर संकट मंडराने लगा है।

Mani Rai Tola: गंगा नदी की अदम्य धाराओं ने मनी राय के टोला में अत्यधिक कटाव किया है, जिससे गांव के लोगों के जीवन पर संकट मंडराने लगा है।

  • हाइलाइट : Mani Rai Tola
    • बीच में जमा गाद एवं दो तरफ हुई गंगा नदी की धारा, कटाव की स्थिति से मचा हड़कंप
    • आरा प्रखंड के इजरी पंचायत के मनी राय के टोला में ग्रामीणों की विकट परिस्थिति
    • सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है

Mani Rai Tola आरा: भोजपुर जिले के सदर प्रखंड के इजरी पंचायत अंतर्गत मनी राय के टोला में शुक्रवार को गंगा नदी के कटाव की घटना ने स्थानीय निवासियों में हड़कंप मचा दिया है। इस घटना के फलस्वरूप, कई परिवारों को सुरक्षा की दृष्टि से अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

गंगा नदी की अदम्य धाराओं ने अत्यधिक कटाव किया है, जिससे वहां आसपास रहने वाले लोगों के जीवन पर संकट मंडराने लगा है। ग्रामीणों का आक्रोश और भय इस कटाव के कारण स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर हो रहा है। मनी राय के टोला में दो मंदिरों के बीच काफी कटाव हुआ है, बसवार,आम एवं श्रीफल साहित कई पेड़ भी कटाव से धराशायी हो गए।

ग्रामीणों द्वारा वृक्षों की डाली को काटकर रस्सी के सहारे गंगा नदी के किनारे नीचे तक डाला जा रहा है जिससे कटाव की गति कम किया जा सकें। स्थानीय प्रशासन परिस्थितियों से निपटने के लिए गंगा नदी के किनारे बसी गांव की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कटाव स्थल के समीप लाइट की व्यवस्था की गई है जिससे रात के समय भी नजर रखी जा सकें।

आरा सीओ द्वारा बताया गया की ग्रामीणों को रहने व खाने पीने की व्यवस्था नजदीक के स्कूल में की गई है। वही स्थानीय पुलिस प्रशासन में धोबहा थाना प्रभारी संजीव कुमार सुरक्षा उपायों को लेकर तत्पर दिखे। खबर लिखे जाने तक जिले के किसी भी वरीय पदाधिकारी के नहीं पहुचने पर ग्रामीणों में जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी दिखी।

इधर, जिला पार्षद भीम यादव ने कहा की गंगा नदी के कटाव से प्रभावित ग्रामीणों को न केवल तत्काल राहत की आवश्यकता है, बल्कि परिस्थितियों से निपटने के लिए स्थायी समाधान की भी आवश्यकता है। गंगा नदी के बीच जमे गाद की वजह से गंगा नदी की धारा दो तरफ हो गई है। एक धारा सीधे गांव की ओर कटाव कर रही है जिससे सही समय पर उचित कदम उठाने से ही हम इन गांवों को बचा सकते है।

- Advertisment -

Most Popular