Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeभोजपुर में दिनदहाडे़ बैंक से नौ लाख की लूट, सनसनी

भोजपुर में दिनदहाडे़ बैंक से नौ लाख की लूट, सनसनी

Etwa Shahpur Bhojpur – शाहपुर के इटवा स्थित मध्य बिहार बैंक में हुई वारदात

सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर भी ले गये अपराधी

Etwa Shahpur Bhojpur आरा/शाहपुर। भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा मेंलूट की बड़ी घटना हुई है। इस दौरान तीन की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक कर्मियों को धमका कर कैश काउंटर से करीब 9 लाख रुपये लूट लिया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से भाग निकले। अपराधी बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। उसके बाद यह खबर शाहपुर में आग की तरह फैल गई।

छानबीन और अपराधियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस

Etwa Shahpur Bhojpur बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई। सूचना मिलने पर शाहपुर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार व बहोरनपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार बैंक के शाखा में पहुंचे। थानाध्यक्ष द्वारा शाखा प्रबंधक से बैंक लूट के बारे में जानकारी ली। इधर बैंक कर्मियों के बीच भय का माहौल बना हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधी पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये थे। भागने के क्रम में एक अपराधी का हेलमेट बैंक के नीचे सीढ़ियों के समीप गिर गया। भोजपुर एसपी हरकिशोर राय व एसडीपीओ जगदीशपुर श्यामकिशोर रंजन ने घटना स्थल पर पहुंच कर ली जानकारी!

डुमरांव घराना ध्रुवपद परम्परा के बैनर तले आयोजित हुआ सोलह दिवसीय संगीत सम्मेलन

Perhap Bhojpur – सहार थाना के पेरहाप पश्चिम टोला में युवक को सरेशाम गोलियों से भून डाला

देखें चर्चित खबरें – आरा में का बा…टूटल बाटे सड़क इन्हवा जाम में छूटत परान बा’

देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल

देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने

- Advertisment -

Most Popular