Chhath Ghats Shahpur: श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के पूजा अर्चना कर सकें, इसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी निशांत आलम ने छठ घाटों की स्थिति, साफ-सफाई और जरूरी सुविधाओं का अवलोकन किया।
- हाइलाइट : Chhath Ghats Shahpur
- ईओ ने बताया कि छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ-साथ नागरिक सुविधा मुहैया करने की दिशा में मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
आरा/शाहपुर: छठ महापर्व को लेकर नगर पंचायत शाहपुर के कार्यपालक पदाधिकारी निशांत आलम ने कई छठ घाट का निरीक्षण किया। कार्यपालक पदाधिकारी ने वार्ड 01 स्थित नया पोखरा शाहपुर एवं शोभि टोला स्थित छठ घाट, वार्ड-02 व 06 के नारायणी नदी छठ घाट, वार्ड-10 स्थित कृषि फार्म छठ घाट और वार्ड-07 गोपालपुर का दौरा कर छठ घाटों का निरीक्षण किया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान घाटों की स्थिति, साफ-सफाई और जरूरी सुविधाओं का अवलोकन किया। श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के पूजा अर्चना कर सकें, इसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी निशांत आलम ने मौजूद कर्मचारियों को जल में उपजे जलकोवि, घाट पर उपजे खरपतवार को सा़फ करने, घाट तक जाने के लिए सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने, घाट पर श्रद्धालुओं के बैठने के लिए साफ सफाई, रोशनी और सुरक्षित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने की बात कही।
वहीं अधिक पानीवाले पोखर में लोगों को डूबने से बचाने के लिए जरुरत के अनुसार बैरिकेडिंग कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि छठ पर्व मनाने वाले हर श्रद्धालु को एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित वातावरण मिले। इस मौके पर जेई जयनन्दन चौधरी, नगर प्रबंधक मृतुंजय कुमार, वार्ड पार्षद मनोज पासवान, सगीर शाह,संजय चतुर्वेदी, कामेश्वर राज, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अंकित पांडेय, चंद्रिका धानुक, भूटेलि महतों सह आदि मौजूद थे ।