Tuesday, March 4, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsभोजपुर: लाखों रुपए की एक्सपायरी डेट के दवाएं मिलने से मचा हड़कंप

भोजपुर: लाखों रुपए की एक्सपायरी डेट के दवाएं मिलने से मचा हड़कंप

Expiry medicine – Shahpur: भोजपुर में शाहपुर प्रखंड के रमदतही गांव के समीप में लाखों रुपए मूल्य की एक्सपायरी डेट की दवाएं सड़क के किनारे मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

  • हाइलाइट :- Expiry medicine – Shahpur
    • दवाओं को जब्त कर शाहपुर प्रखंड के करनामेंपुर थाना में रखा गया
    • शाहपुर में लाखों की एक्सपायरी दवा सड़क के किनारे पर फेंकी मिली

आरा/शाहपुर: भोजपुर में शाहपुर प्रखंड के रमदतही गांव के समीप में लाखों रुपए मूल्य की एक्सपायरी डेट की दवाएं सड़क के किनारे मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलने के बाद शाहपुर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा डा. अतिउल्लाह अंसारी स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे पर फेके गए दवाई सरकारी नहीं है। यह निजी कंपनी की दवाएं है। जिसमें ज्यादातर मल्टीविटामिन की दवाएं हैं जो लाखों रुपए मूल्य की होगी।

जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर अंतर्गत शाहपुर-करनामेपुर सड़क पर रमदतही गांव के मोड़ के समीप सड़क के किनारे एक्सपायरी डेट की दवाई भारी मात्रा में सड़क के किनारे रात के समय किसी के द्वारा फेंक दी गई थी। जिसके बाद सुबह के समय ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना करनामेंपुर ओपी प्रभारी चंदन कुमार को दी गई। जिन्होंने इसकी सूचना शाहपुर पर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा डा.अंसारी सहित आल्हा अधिकारियों को दी।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

इधर, चिकित्सा प्रभारी द्वारा बताया गया कि फेके गए एक्सपायरी डेट की दवाओं की जब्ती सूची बनाया जा रहा है। इसके बाद जांच के लिए जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार सहित भोजपुर सिविल सर्जन तथा दवा निरीक्षक को भी इसके प्रतिलिपि भेजी जाएगी। फिलहाल जब्त दवाओं को करनामेपुर ओपी में सुरक्षित में रखा जा रहा है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular