Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरपैसे बरामदगी में सजायाफ्ता कैदी कुख्यात नईम मियां के खिलाफ रंगदारी का...

पैसे बरामदगी में सजायाफ्ता कैदी कुख्यात नईम मियां के खिलाफ रंगदारी का केस

  • नईम के पुत्र व अन्य साथियों के सहयोग से व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने का आरोप
  • पैसे बरामदगी प्राथमिकी के बाद नईम के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
  • आरा के सदर अस्पताल की कैदी वार्ड में भर्ती नइम के पास मिले थे 70 हजार

Naeem Miyan of Arrah/Bhojpur/Bihar खबरे आपकी: आरा सदर अस्पताल की कैदी वार्ड में इलाजरत कोर्ट बम कांड के सजायाफ्ता कैदी कुख्यात नईम मियां पर पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। पैसे बरामदगी के मामले में उसके खिलाफ रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। नगर थाना इंचार्ज संजीव कुमार की तहरीर पर दर्ज प्राथमिकी में धरहरा निवासी नईम मियां पर शहर के व्यासायियों से रंगदारी की उगाही करने का आरोप लगाया गया है। कहा गया है कि नईम मियां द्वारा अपने पुत्र मुन्ना मियां और अन्य सहयोगियों के माध्यम से शहर के व्यवसायियों को भय में डालकर रंगदारी की मांग की जा रही है। उसके पास से बरामद 70 हजार रुपए भी रंगदारी की उगाही के होने की बात कही जा रही है।

प्राथमिकी के अनुसार विचाराधीन कैदी के पास इतनी बड़ी रकम रखना संज्ञेय अपराध है। ऐसे में उसके खिलाफ रंगदारी के साथ प्रिजनर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इधर, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी है। बता दें कि शनिवार की दोपहर सदर अस्पताल की कैदी वार्ड का पुलिस द्वारा निरीक्षण किया गया है। उसी क्रम में कैदी नईम मियां के तकिए के नीचे से 70 हजार रुपए बरामद किये गये थे।

Naeem Miyan of Arrah: कैदी वार्ड की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू

इधर, कुख्यात नईम मियां के पास से बड़ी नगदी बरामदगी मेंअस्पताल की कैदी वार्ड की सुरक्षा में प्रतिनियुक्ति पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है। इस मामले में पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की गयी है। एसपी प्रमोद कुमार की ओर से यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि पैसे बरामदगी में कुख्यात कैदी नईम मियां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं कैदी वार्ड की सुरक्षा में प्रतिनियुक्ति पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। प्रोसिडिंग शुरू कर दी गयी है।

उन्होंने बताया कि अस्पताल की कैदी वार्ड में कुछ बीमार बंदियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वार्ड की नियमित चेकिंग भी की जाती है। उसी क्रम में शनिवार को एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में कैदी वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया था। उस दौरान तलाशी के क्रम में नईम मियां के तकिए के नीचे से 70 हजार रुपए बरामद किया गया था। बता दें कि नईम मियां कुख्यात अपराधी कर्मी है। आरा कोर्ट बम कांड में उसे सजा भी हो चुकी है। उसके खिलाफ नगर थाने हत्या, रंगदारी और लूट सहित ग्यारह मामले दर्ज हैं। उसका बेटा मुन्ना मियां भी रंगदारी और हत्या के मामले में वांछित है।

- Advertisment -

Most Popular