Thursday, January 9, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरपुराने हिस्ट्रीशीटर के नाम पर रंगदारी मांगने वाले भेजे गए जेल

पुराने हिस्ट्रीशीटर के नाम पर रंगदारी मांगने वाले भेजे गए जेल

Extortionists sent to jail in Ara: आभूषण कारोबारी से रंगदारी मांगने वाले तीनों बदमाश गिरफ्तार, भेजे गए जेल

  • दो दिन में पुलिस ने किया खुलासा
  • रंगदारी मांगने में इस्तेमाल मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद
  • मिल्की मोहल्ला निवासी आभूषण कारोबारी से मांगी गयी थी छह लाख रंगदारी
  • पुराने हिस्ट्रीशीटर के नाम पर कॉल कर मांगी जा रही थी रंगदारी
  • रंगदारी नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की थी जा रही थी धमकी

Bihar/Ara:आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के मिल्की मोहल्ला निवासी आभूषण कारोबारी कमल किशोर प्रसाद से रंगदारी मांगने का पुलिस ने दो दिनों में खुलासा कर दिया है। रंगदारी मांगने वाले तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। रंगदारी मांगने में इस्तेमाल मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के मोती टोला बैंक कॉलोनी निवासी राहुल कुमार रंजन, दूधकटोरा निवासी वसीम खान और नाजीरगंज निवासी सलमान खान है। पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। तीनों ने रंगदारी मांगने की बात भी कबूल कर ली है।

Jayanandan Chaudhary
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi
Jayanandan Chaudhary

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सात अप्रैल की दोपहर सूचना मिली कि एक स्वर्ण कारोबारी से मोबाइल पर कॉल कर रंगदारी मांगी जा रही है। धमकी भी दी जा रही है। उसके बाद मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी को मुख्यालय डीएसपी विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम द्वारा तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए तीनों की पहचान की। उसके बाद रविवार को तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
Pintu bhaiya
previous arrow
next arrow

एसपी ने बताया कि तीनो़ं का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। अभी तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि तीनों नये हैं और अपराध जगत में धाक जमाने की कोशिश कर रहे हैं। टीम में थानाध्यक्ष संजीव कुमार और डीआईयू शाखा के अफसर भी शामिल थे।

Extortionists sent to jail in Ara: पुराने हिस्ट्रीशीटर के नाम पर मांगी जा रही थी रंगदारी, छह से सात बार की गयी थी कॉल

शहर के गोपाली चोक-जेल रोड इलाके में कमल ज्वेलर्स की नाम से दुकान चलाने वाले कमल किशोर प्रसाद से सात अप्रैल से रंगदारी मांगी जा रही थी। मोबाइल पर कॉल कर एक पुराने हिस्ट्रीशीटर के नाम पर कारोबारी से छह लाख की मांग की गयी थी। पैसे नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गयी थी।

उसे लेकर कारोबारी की ओर से सात अप्रैल को ही नगर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। उसमें कहा गया था कि सात अप्रैल की दोपहर करीब दो बजे उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आयी। तब फोन करने वाला अपने को एक पुराना हिस्ट्रीशीटर बता रहा था। वह कह रहा था कि छह लाख रुपए तैयार रखो। नहीं तो अंजाम समझ लेना। उसके द्वारा छह से सात बार कॉल की गयी थी।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular