Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsआरा सदर अस्पताल में कोरोना मरीज को छोड़ भागे परिजन-हड़कंप मचा

आरा सदर अस्पताल में कोरोना मरीज को छोड़ भागे परिजन-हड़कंप मचा

कोरोना के संदिग्ध मरीज को ले इमरजेंसी वार्ड में मची रही अफरा-तफरी

मरीज को वार्ड में छोड़कर भाग खड़े हुए परिजन

BK

चिकित्सक एवं अस्पताल के कर्मियों में मचा रहा हड़कंप

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक कोरोना के संदिग्ध मरीज को वार्ड में छोड़कर परिजन भाग खड़े हुए। इससे इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक एवं कर्मियों में अफरा-तफरी आलम रहा।

मरीज को इमरजेंसी वार्ड में ही दरवाजा बंद करके रखा गया। मरीज करीब 12 घंटे से इमरजेंसी वार्ड में ही पड़ा रहा। लेकिन उसके परिजन खोज खबर लेने नहीं आए।

भोजपुर में कोरोना के पिछले 24 घंटे में आए जांच रिपोर्ट में मिले 50 पाॅजिटिव मरीज

मरीज को वार्ड में छोड़कर भाग खड़े हुए परिजन

बताया जाता है कि उक्त मरीज आरा शहर के चंदवा कृष्णानगर मोहल्ला निवासी है। जिसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार की देर रात इलाज के लिए आया था। उसे बुखार एवं हांफ की शिकायत थी। इस दौरान चिकित्सक द्वारा मरीज को कोरोना की जांच करने की सलाह दी गई। यह सुनते ही मरीज के साथ आए परिजन भाग खड़े हुए। मरीज करीब 12 घंटे तक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पडा रहा।

एसपी सुशील कुमार द्वारा जारी किया गया आदेश-तीन इंस्पेक्टर व दो दारोगा को मिली नयी जिम्मेदारी

रविवार की शाम जांच के दौरान मरीज की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया पटना

हालांकि बाद में मरीज का कोरोना रैपिड जांच किया गया। उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। शाम 7 बजे मरीज के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। इस दौरान एंबुलेंस पर मरीज को चढ़ाने को लेकर गुथ्म-गुत्थी होती रही। इस विषय में अस्पताल प्रशासन कुछ भी बताने से परहेज कर रहा है।

आरा सदर अस्पताल में कोरोना मरीज को छोड़ भागे परिजन-हड़कंप मचा

गोली से जख्मी युवक की चिकित्सक डॉ. विकास ने बचाई जान-ऑपरेशन कर निकाला गोली

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular