Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारशराब के नशे में पिस्टल लिए चर्चित ठेकेदार गिरफ्तार

शराब के नशे में पिस्टल लिए चर्चित ठेकेदार गिरफ्तार

Bholu-आरा में शराब पीने के आरोप में ठेकेदार गिरफ्तार, बाइक और पिस्टल जब्त

खबरे आपकी आरा। आरा नगर निगम के चर्चित ठेकेदार प्रशांत कुमार सिंह उर्फ भोलू को नवादा थाने की पुलिस ने शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। ठेकेदार के पास से एक बाइक और एक लाइसेंसी पिस्टल भी जब्त की गयी है। पिस्टल किसी दूसरे की बतायी जा रही है। पुलिस पिस्टल की जांच कर रही है। जबकि ठेकेदार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

 पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह

पढ़ें- राखी के दिन नाग-नागिन लेकर बहन के घर पहुंचा था भाई, नागिन ने डसा

बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात ठेकेदार बाइक से अपने घर जा रहे थे। उसी समय एसपी दलबल के साथ शहर का जायजा लेने निकले थे। देर रात ठेकेदार Bholu को देख पुलिस ने जांच की, तो शराब पीने की बात सामने आयी। पिस्टल भी बरामद किया गया। उसके आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पढ़ें- अस्पताल पहुंच सीएम नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव ने पूर्व सांसद की बीमार पत्नी का जाना हाल

- Advertisment -

Most Popular