Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारघबराने की जरूरत नहीं, इंडिया पोस्ट बैंक में खाता खुलवाकर उठायें किसान...

घबराने की जरूरत नहीं, इंडिया पोस्ट बैंक में खाता खुलवाकर उठायें किसान सम्मान निधि का लाभ

E Kisan Bhawan Shahpur:शाहपुर प्रखंड स्थित ई किसान भवन परिसर में शिविर का आयोजन

खाता आधार से लिंक करने, इंडिया पेमेंट खाता खोलने पर विशेष जोड़

Bihar/Ara भोजपुर जिला के शाहपुर प्रखंड स्थित ई किसान भवन के परिसर में किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत इंडिया पोस्ट खाता खुलवाने और आधार से लिंक कराने को लेकर किसानों के बीच (E Kisan Bhawan Shahpur) शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अपना खाता आधार से लिंक करने, इंडिया पेमेंट खाता खोलने पर विशेष रूप से जोड़ दिया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इस अवसर पर पोस्ट ऑफिस की तकनीकी टीम के त्रियोगी नाथ मिश्र, अशोक कुमार ओझा, कृषि समन्वयक सीमा कुमारी, किसान सलाहकार विश्वकर्मा, किसान सलाहकार रवि भूषण सहित कई गणमान्य लोग प्रमुख रूप से थे।

विदित रहें की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा। जिन किसानों ने अपना ई-केवाईसी एवं भूलेख अंकन करा लिया है। साथ ही बैंक खाते में आधार कार्ड एनपीसीआई से लिंक हो गया है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पिछली किश्त आपके खाते में नहीं आई है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। अपने नजदीकी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में 100 रुपये की धनराशि से खाता खोल लें। इससे आपका आधार एनपीसीआई से लिंक हो जाएगा। इसके साथ ही किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिलने लगेगा।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular