Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeकरियरबोर्ड रिजल्ट्सभोजपुर- किसान के पोते ने पाया 97.7 और पोती ने 86 प्रतिशत...

भोजपुर- किसान के पोते ने पाया 97.7 और पोती ने 86 प्रतिशत अंक

अभिराज व आकांक्षा ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

शाहपुर प्रखंड के सहजौली गांव के है रहने वाले

आरा/शाहपुर। जिले के शाहपुर प्रखंड के सहजौली गांव के एक माध्यम वर्गीय किसान परिवार के अभिराज ओझा ने अपनी दृढ़ संकल्प व मेहनत से जिले का नाम रौशन किया है। अभिराज ओझा को सीबीएसई बोर्ड की 10वी की परीक्षा में कुल 488 अंक प्राप्त हुए है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

जमीन के विवाद में विधायक एवं पूर्व विधायक आमने सामने,बयानबाजी का दौर जारी

अभिराज व आकांक्षा ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

अभिराज ओझा आगे चलकर आइआइटी इंजीनियर बनना चाहते हैं। इसके लिए वो पटना के कोचिंग से ऑन लाइन तैयारी शुरू कर चुके है।जिसमे गणित में 98 प्रतिशत, विज्ञान में 97 प्रतिशत, एसएसटी में 98 प्रतिशत, आईटी में 99 प्रतिशत, इंग्लिश में 97 प्रतिशत तथा संस्कृति में 98 प्रतिशत अंक मिले हैं। पिता अरुण कुमार ओझा माता रीना देवी है। पिता फिलहाल झारखंड के एसटीएफ में कार्यरत है। अभिराज ओझा आरा के माउंट लिट्रा स्कूल का स्टूडेंट है। जबकि प्रारंभिक शिक्षा शाहपुर के संत जॉन सेकेंडरी स्कूल व ज्ञानस्थली आवासीय विद्यालय से हुई है।

भोजपुर में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी समेत 21 कोरोना पॉजिटिव

अभिराज की चचेरी बहन और भोजपुर के जाने माने पत्रकार दिलीप ओझा व सीमा कुमारी की पुत्री आकांक्षा कुमारी भी 10वी बोर्ड में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त की है। दादा लक्ष्मण ओझा गांव के प्रतिष्ठित किसान है।शाहपुर विधायक राहुल तिवारी ने उज्ज्वल भविष्य के कामना के साथ दी बधाई! विधायक ने कहा शाहपुर इन होनहार बच्चों पर है गर्व Proud childrens of shahpur बधाई देने वालो में शाहपुर विधायक राहुल तिवारी, भाजपा नेता राकेश ओझा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष उमेश चंद पांडे, अधिवक्ता अभय पांडे, पत्रकार प्रियरंजन मिश्र, कृष्ण कुमार, मिथिलेश सिंह, कौशल मिश्र, अरुण मिश्र, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष अंजनी तिवारी, दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष मंटू दुबे अन्य ने बधाई दी

हत्या के बाद शव छोड़ घर से भाग निकले ससुराल वाले, धरपकड़ में जुटी पुलिस

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular