चरपोखरी थाना क्षेत्र के ईटौर गांव का मामला
मृतकों के घर में मचा कोहराम, परिजन, रो-रोकर बेहाल
आरा। भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत इटौर गांव में सोमवार की सुबह विद्युत करंट की चपेट में आने से बाप-बेटे की मौत हो गई। घटना को लेकर ग्रामीणों में अफरातफरी का आलम रहा। बताया जाता है कि दोनों खेत में कार्य करने के लिए जा रहे थे। इसी बीच उन्हें करंट लग गया। इससे मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
कोरोना पॉजिटिव रिश्तेदार श्राद्ध भोज में नही हुआ था शामिल