Friday, December 27, 2024
No menu items!
HomeबिहारBhojpurदुर्घटना: बाप ने घटनास्थल एवं बेटे ने पटना जाने के दौरान रास्ते...

दुर्घटना: बाप ने घटनास्थल एवं बेटे ने पटना जाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम

  • बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार बाप-बेटे को रौंदा, मौत
  • बक्सर से वापस लौटने के दौरान घटी घटना
  • पुलिस ने दोनो शवो का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
  • नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर घटी घटना

Chandvan mod Accident: आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर शहर के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार बाप-बेटे को रौंद दिया। हादसे में बाप की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बेटे ने इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार मृतकों में बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर गांव निवासी 48 वर्षीय शिव रतन प्रसाद एवं उनका पुत्र 27 वर्षीय अकाश कुमार शामिल है। दोनों गांव पर रहकर खेती-बाड़ी करते थे। इधर, मृतक शिव रतन प्रसाद के भाई शिव शंकर सिंह ने ‘खबरें आपकी’ को बताया कि उनके भाई को ट्यूबरक्लोसिस की बीमारी थी। शुक्रवार की सुबह वह अपने बेटे अकाश कुमार के साथ बाइक द्वारा बक्सर जिले के नया भोजपुर थाना क्षेत्र के प्रताप सागर गांव दवा लाने गए थे। वापस लौटने के दौरान (Chandvan mod Accident) यह घटना घट गई

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular