जख्मियों का आरा सदर अस्पताल में कराया गया इलाज
कृष्णगढ़ क्षेत्र के जगतपुर पकड़ी गांव में गुरुवार की सुबह घटी घटना
आरा (मो. वसीम)। भोजपुर के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर पकड़ी गांव में गुरुवार की सुबह बिजली का तार खींचने के बीच उपजे विवाद को लेकर बाप-बेटे की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी गई। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मियों में जगतपुर पकड़ी गांव निवासी मंसूर अली एवं उनका पुत्र अता हुसैन है। बताया जाता है कि आज सुबह जब वह बिजली के पोल से तार अपने घर की ओर खींच रहा थे। इसी बीच गांव के ही कुछ युवको से विवाद हो गया। इसके बाद उनलोगों ने बाप-बेटे की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी गई।
ट्रेन से गिरकर समस्तीपुर निवासी युवक घायल, पटना रेफर
अन्य खबरें देखें- फेसबुक पेज (खबरें आपकी)