Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeहिंदुस्तानसास-बहू की लड़ाई में पिता-पुत्र भिड़े,पिता का हाथ टूटा

सास-बहू की लड़ाई में पिता-पुत्र भिड़े,पिता का हाथ टूटा

जख्मी पिता थाना जरूर गए पर केस करने की जगह पुलिस से दवा करा देने की लगाई गुहार

घटना बिहियां थाना क्षेत्र के ओसाई गंज गांव की

बिहार आरा/बिहिया : सास-बहू के झगड़े को सुलझाने गए एक पिता को पुत्र ने ही पिट दिया।पिटाई भी ऐसे की कि पिता का हाथ टूट गया तथा सर में भी गंभीर चोट लगी।घटना थाना क्षेत्र के ओसाई गंज गांव में गुरूवार को घटी।घटना के बाद पुत्र की पिटाई से बुरी तरह जख्मी पिता मोहन राम थाना जरूर आए पर केस करने की जगह पुलिस से दवा करा देने की गुहार लगाई।पिता की भावनात्मक मजबूरी से भावुक पुलिस वालो ने आरोपी को थाना बुलाया और बेहतर इलाज कराने का निर्देश देते हुए आगे ऐसा गलती नही करने के लिए चेतावनी दी।बाद में जख्मी पिता का इलाज निजी क्लीनिक में कराया गया।

कोलकाता से ट्रक में सवार होकर छपरा जा रहे 60 लोगो को उतारा गया

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular