Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeइटवा बैंक लूट में लोकल गिरोह का हाथ होने की आशंका

इटवा बैंक लूट में लोकल गिरोह का हाथ होने की आशंका

Etwa bank robbery-तीस के करीब थी अपराधियों की उम्र, भोजपुरी में बात करने की चर्चा 

लूटपाट के बाद अपराधियों के बक्सर की ओर भागने की चर्चा

बैंक लूट में शामिल भोजपुर व बक्सर के अपराधियों की पुलिस खंगाल रही कुंडली

आरा। शाहपुर के इटवा स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक लूट कांड (Etwa bank robbery) में लोकल अपराधियों का हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है। भोजपुर और बक्सर के गिरोह के शामिल होने की भी बात कही जा रही है। घटना के दौरान अपराधियों के बात करने के अंदाज और भागने से यह आशंका जतायी जा रही है। लूट की घटना के बाद अपराधियों के बक्सर की ओर भागने की चर्चा चल रही है। इधर, मिले इनपुट के आधार पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी कर रही है। साथ ही पूर्व में बैंक लूट जैसी घटनाओं में भोजपुर और बक्सर के अपराधियों की कुंडली भी खंगाली जा रही है। जेल में बंद अपराधियों की ओर भी पुलिस की शक की सूई घूम रही है।

मिली जानकारी के अनुसार Etwa bank robbery अपराधियों की उम्र तीस के करीब थी और सभी भोजपुरी में बात कर रहे थे। वहीं उनकी पहचान नहीं हो इसके लिये अपराधी नकाब भी पहन रखे थे। बता दें कि पिछले साल जिले के सबसे बड़ी बैंक लूट की घटना में भी लोकल गिरोह का ही हाथ सामने आया था।

डुमरांव घराना ध्रुवपद परम्परा के बैनर तले आयोजित हुआ सोलह दिवसीय संगीत सम्मेलन

Perhap Bhojpur – सहार थाना के पेरहाप पश्चिम टोला में युवक को सरेशाम गोलियों से भून डाला

देखें चर्चित खबरें – आरा में का बा…टूटल बाटे सड़क इन्हवा जाम में छूटत परान बा’

देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल

देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने

- Advertisment -

Most Popular