Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारभोजपुर: भीषण आग की वजह से लाखों रुपये के समान जलकर राख

भोजपुर: भीषण आग की वजह से लाखों रुपये के समान जलकर राख

Fierce fire in Pawana Bazar:संजय मेडिकल दुकान और नंदू प्रसाद केशरी की रेडिमेड कपड़े के दुकान मे लगी आग

  • पवना बाजार स्थित दो दुकानों में लगी भीषण आग, सबकुछ जलकर राख
  • पीड़ित दुकानदारों से मिले अगियांव विधायक मनोज मंजिल

Bihar/Ara: भोजपुर जिला के अगियांव प्रखंड अंतर्गत पवना बाजार स्थित दो दुकानों में लगी भीषण आग की वजह से लाखों रुपये के समान जलकर राख हो गये । संजय मेडिकल दुकान और नंदू प्रसाद केशरी की रेडिमेड कपड़े के दुकान में अचानक लगी आग से लाखो रुपए के समान जलकर राख हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार पवना बाज़ार स्थित संजय मेडिकल हॉल में अचानक आग लग गई और आग की लपट इतनी तेज थी कि बगल के नंदू प्रसाद केशरी की कपड़े की दुकान को भी अपनी चपेट में लिया और देखते ही देखते लाखो रुपए के समान के साथ दोनों दुकानें जल कर खाक हो गई। प्रशासन द्वारा आग बुझाने के लिए अग्निशमन गाड़ी बुलवाया गया। अग्निशमन गाड़ी के आने के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक दोनों दुकानें जल कर राख हो गई थी।

Fierce fire in Pawana Bazar:पीड़ित दुकानदारों से मिले विधायक मनोज मंजिल ने मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन

पीड़ित दुकानदार संजय प्रसाद केशरी और नंदू कुमार केशरी से अगिआंव विधायक मनोज मंजिल मिलने गए तो दुकानदारों ने अपनी आपबीती सुनाई कहा कि हमारी कई पुश्तों की कमाई इसमें लगी थी आज हम पूरी तरह टूट गए। विधायक ने कहा कि मुआवजा दिलाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।

- Advertisment -

Most Popular