Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeमहिला उत्पीडन, वारंट, शराब सहित अन्य मामले में 50 गिरफ्तार

महिला उत्पीडन, वारंट, शराब सहित अन्य मामले में 50 गिरफ्तार

महिला उत्पीडन, वारंट, शराब सहित अन्य मामले में 50 गिरफ्तार
351.5 लीटर महुआ शराब बरामद, के 11700 लीटर महुआ पास विनष्ट
49 शराब भट्ठी को पुलिस ने किया ध्वस्त
एक ऑटो, 3 बालू लदा ट्रैक्टर, एक मोबाइल, एक गोली व एक खोखा बरामद
वाहन चेकिंग के दौरान साढे 14 हजार रुपया वसूला गया जुर्माना
आरा। भोजपुर पुलिस की टीम ने महिला उत्पीड़न, वारंट, शराब सहित अन्य मामले में 50 लोगों को गिरफ्तार किया। इसको लेकर एसपी संजय कुमार सिंह द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से एसपी ने बताया कि इस दौरान महिला उत्पीड़न में एक, वारंट में 12, शराब में 18 तथा अन्य मामले में 19 लोगों की गिरफ्तारी हुई। छापेमारी के दौरान 351.5 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। 11700 लीटर महुआ पास को भी विनष्ट किया गया। 49 शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया। एक ऑटो, तीन बालू लदे ट्रैक्टर, एक मोबाइल, एक गोली, एक खोखा बरामद किया गया। वाहन चेकिंग के दौरान 14500 जुर्माना वसूला गया। शाहपुर थाना पुलिस ने 12 लीटर शराब के साथ हरिहरपुर निवासी अशोक कुमार बिंद को गिरफ्तार कर लिया। वही बहोरनपुर ओपी पुलिस ने 10 लीटर शराब के साथ बहोरनपुर निवासी बसावन चौधरी एवं संतोष चौधरी को दबोच लिया‌। आयर पुलिस की टीम ने इचरी गांव निवासी उमेश सिंह, अरविंद पासवान को 40 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। इमादपुर थाना पुलिस ने राजपुर निवासी महेंद्र राम को 13 लीटर महुआ शराब के साथ दबोचा। वही नगर थाना पुलिस की आटो पर लदा 270 लीटर महुआ शराब के साथ पांच धंधेबाजो को गिरफ्तार किया।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular