बिहार।भोजपुर। बड़हरा थाना क्षेत्र के पैगा गांव में बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इसमें में दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गये। एक पक्ष के मनजीत शर्मा, जीतेंद्र शर्मा, अजय शर्मा व शकुंतला देवी जबकि दूसरे पक्ष के चंदन यादव व उसकी मां घायल हैं। शकुंतला देवी के कान से झुमका खींच लिया गया। इससे उनका कान फट गया। शकुंतला देवी ने बताया लड़कों के विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है। उन्होंने बताया कि गांव के भुवर यादव अपने पुत्र चंदन यादव, विकास यादव व पत्नी के साथ लाठी-डंडा व रॉड लेकर दरवाजे पर आये और मारपीट करने लगे। सूचना मिलने पर बड़हरा थाना प्रभारी अवधेश कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के घायल लोगों को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिये पीएचसी बड़हरा पहुंचाया।
लॉक डाउन में चोरों की सक्रियता से पुलिस की नींद हराम