Saturday, April 5, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur NewsNH-84 शाहपुर नपं के फुटपाथी दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना

NH-84 शाहपुर नपं के फुटपाथी दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना

Street Vendors: शाहपुर नगर प्रशासन ने सोमवार को अतिक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए हैं।

Street Vendors – Shahpur: शाहपुर नगर प्रशासन ने सोमवार को अतिक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। माइक से प्रचार के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर प्रबंधक मृत्युंजय कुमार सिंह के द्वारा पुलिस बल के साथ 18 दुकानदारों से 6500 रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया।

  • हाइलाइट : Street Vendors – Shahpur
    • शाहपुर नपं के18 दुकानदारों से 6500 रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया
    • अतिक्रमण करते पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी:- नगर प्रबंधक

खबरे आपकी: शाहपुर नगर पंचायत के महत्वपूर्ण व्यापारिक और आवासीय क्षेत्र में स्थित एनएच-84 सड़क स्थानीय निवासियों और व्यापारियों के लिए जीवन रेखा के समान है। यह सड़क न केवल स्थानीय परिवहन को सुगम बनाती है, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हालांकि, इस सड़क पर दिन-प्रतिदिन अतिक्रमण की समस्या बढ़ती जा रही है, जिससे न केवल यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि सुरक्षा और स्वच्छता के मुद्दे भी सामने आ रहे हैं।

BK

इधर, नगर प्रशासन ने सोमवार को अतिक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। माइक से प्रचार के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर प्रबंधक मृत्युंजय कुमार सिंह के द्वारा पुलिस बल के साथ 18 दुकानदारों से 6500 रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया है। साथ ही हिदायत दी गई है कि मुख्य सड़क के किनारे बने फुटपाथ से करीब छः फुट तक अतिक्रमण नहीं करें। नगर प्रबंधक ने कहा की मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण करते पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

इधर, पूर्व मुख्य पार्षद विजय कुमार सिंह ने कहा की अतिक्रमण की समस्या का समाधान केवल प्रशासनिक कार्रवाई (जुर्माना) से संभव नहीं है। नगर प्रशासन को चाहिए कि वह दुकानदारों के लिए की उचित जगहों का चयन करें। जिससे सुरक्षा और स्वच्छता की समस्या उत्पन्न ना हो।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular