Playing DJ at High volume: शादी समारोह के अवसर पर रोक के बावजूद तेज आवाज में डीजे बजाने के मामले में में आरा टाउन थाना पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
- हाइलाइट्स: Playing DJ at High volume
- टाउन थाना में कार्यरत एएसआई मो.अमजद अंसारी के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
आरा: शादी समारोह के अवसर पर रोक के बावजूद तेज आवाज में डीजे बजाने के मामले में में पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। टाउन थाना में कार्यरत एएसआई मो.अमजद अंसारी के बयान पर भाई डीजे संचालक, जैन दिगंबर धर्मशाला के प्रबंधक, डीजे लदे वाहन चालक, मलिक एवं शादी समारोह को लेकर कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के फरहदा गांव निवासी कन्हैया साह के पुत्र अमित कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।