Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराआदेश की अवहेलना: भोजपुर में सात दुर्गा पूजा कमिटियों पर प्राथमिकी दर्ज

आदेश की अवहेलना: भोजपुर में सात दुर्गा पूजा कमिटियों पर प्राथमिकी दर्ज

आरा शहर के नगर एवं नवादा थाना में दुर्गा पुजा-2024 मुर्ति विसर्जन से संबंधित निर्गत अनुज्ञप्ति के अनुसार ससमय विसर्जन नहीं करने, डीजे का उपयोग करने एवं आदेश का अवहेलना करने को लेकर भोजपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है।

Durga Puja committees FIR: आरा शहर के नगर एवं नवादा थाना में दुर्गा पुजा-2024 मुर्ति विसर्जन से संबंधित निर्गत अनुज्ञप्ति के अनुसार ससमय विसर्जन नहीं करने, डीजे का उपयोग करने एवं आदेश का अवहेलना करने को लेकर भोजपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है।

  • हाइलाइट : Durga Puja committees FIR
    • मूर्ति विसर्जन के दौरान आदेश की अवहेलना को लेकर सात पूजा कमिटियों पर प्राथमिकी दर्ज
    • दर्ज प्राथमिकी में डीजे संचालकों को भी किया गया नामजद
    • दुर्गा पुजा-24 में निर्गत अनुज्ञप्ति का अनुपालन नहीं करने के आधार पर की गई कार्रवाई
    • पुलिस अधीक्षक राज द्वारा बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई जानकारी

Durga Puja committees FIR आरा: शहर के नगर एवं नवादा थाना में दुर्गा पुजा-2024 मुर्ति विसर्जन से संबंधित निर्गत अनुज्ञप्ति के अनुसार ससमय विसर्जन नहीं करने, डीजे का उपयोग करने एवं आदेश का अवहेलना करने को लेकर भोजपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। इस मामले में साथ पूजा कमेटी ऑन पर एफआईआर दर्ज कराया गया है जिसमें डीजे संचालकों को भी नामजद बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कमेटियों एवं डीजे संचालकों पर लाउडस्पीकर एक्ट की धारा लगाई गई है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज द्वारा बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी गई।

BK

उन्होंने बताया कि आरा नवादा थाना के द्वारा संगम कला मंदिर दुर्गा पुजा समिति बजाज शोरूम आरा अध्यक्ष चंदन सिंह, मोहल्ला फ्रेंड्स कॉलोनी पकड़ी, आरा, उपाध्यक्ष शिवम कुमार सिंह ग्राम-भेड़िया धमार, कोषाध्यक्ष गौरव कुमार सिंह, भीमपुरा बाग, सचिव आयुष कुमार, मुहल्ला-बजाज शोरूम,‌ सभी थाना-आरा नवादा, डीजे बॉक्स के मालिक अभिषेक साहनी, ग्राम-बलिया महावीर घाट, जिला-बलिया, उत्तर प्रदेश एवं दुर्गा पुजा समिति के अन्य सदस्यों के विरूद्ध आरा नवादा थाना में लाउडस्पीकर एक्ट-1955 दर्ज किया गया है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

वही आरा शहर के नवादा थाना के द्वारा सरकारी बस स्टैण्ड आरा के पास पुजा कमेटी अध्यक्ष सनी कुमार सिंह मुहल्ला-महाराजा हाता, सदस्य विनीत कुमार, मुहल्ला एसपी कोठी, महाराजा हाता, आदर्श कुमार सिंह, मुहल्ला- एसपी कोठी, महाराजा हाता एवं कुमार प्रियांशु मुहल्ला- महाराजा हाता, सभी थाना-आरा नवादा, भोजपुर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

वही शहर के कतिरा मोड़ के पास नवरत्न कला मंदिर कमेटी के अध्यक्ष आयुष सिंह, उपाध्यक्ष अनुराग कुमार, सचिव-अशीष कुमार तीनों मुहल्ला-तिलक नगर कतिरा, थाना-आरा नवादा, जिला-भोजपुर के विरुद्ध आरा नवादा थाना में लाउडस्पीकर एक्ट-1955 एवं अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

इधर, नगर थाना क्षेत्र के शीतल टोला स्थित दुर्गा पुजा समिति अध्यक्ष राहुल कुमार एवं सदस्य रौशन कुमार मुहल्ला शीतल टोला, थाना-आरा नगर, जिला-भोजपुर एवं हर्ष डीजे सीतामढ़ी पर लाउडस्पीकर एक्ट-1955 व अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उधर, नगर थाना क्षेत्र के नवयुवक संघ पूजा समिति अध्यक्ष मयंक जैन, सचिव हरि सिंह, अन्य अज्ञात व्यक्तियों एवं आशिष डीजे गोरखपुर के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गई है। वही नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अबरपुल पार चैता मंदिर स्थित दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अंश कुमार शर्मा, सचिव हर्षित कुमार, दोनों-अबरपुल, थाना-आरा नगर, जिला-भोजपुर एवं टाईगर डीजे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इधर, आरा नगर थाना क्षेत्र बाबू मार्केट स्थित दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रोहित कुमार, सचिव अश्विनी कुमार, थाना-आरा नगर, जिला-भोजपुर एवं अज्ञात डीजे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular