हजारो की संपत्ति राख पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थानीय लोगो के सहयोग से आग पर पाया काबु
कोइलवर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-9 में मंगलवार की देर शाम घटी घटना।
भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-9 में मंगलवार की देर शाम शार्ट सर्किट से गेहूं का बोझा लदे ट्रक में आग लग गई। इससे ट्रक पर रखा गेहूं का बुझा धूं-धूं कर जल गया। इससे हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद दमकलकर्मियों एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। घटना को लेकर लोगों में काफी देर तक अफरातफरी का आलम रहा।
