Firing at Kinnar house in Saraiya: घटना कृष्णागढ़ थाना इलाके के सरैयां की
घटना के विरोध में किन्नरो ने किया रोड जाम, पुलिस पर कार्रवाई नही करने का लगाया आरोप
खबरे आपकी बिहार आरा: भोजपुर के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव में रविवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने किन्नरों के घर पर फायरिंग की। हालांकि फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नही है। फायरिंग की घटना के बाद किन्नरों ने पुलिस द्वारा कार्रवाई नही करने के विरोध में सोमवार को जमकर बवाल काटा। आक्रोशित किन्नरों ने आरा-सिन्हा मुख्य मार्ग पर आगजनी कर रोड जाम कर दिया। रोड जाम के दौरान किन्नरो ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान करीब 50 से ज्यादा की संख्या में किन्नरों ने सरैयां बाजार को आगजनी आरोपियों की तत्कालीन गिरफ्तारी करने की की मांग की।
Firing at Kinnar house in Saraiya: पुलिस ने मजाक किए जाने की बात कह वापस लौटा दिया
वही नाराज किन्नरों के मुताबिक स्थानीय बदमाश अक्सर उन्हें परेशान करते हैं और बीती रात भी उनके घर के बाहर आकर फायरिंग की है। जिसके उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जबकि दूसरी ओर किन्नरों के कहना है कि प्रशासन से कहने के बाद भी पुलिस ने उन पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें वापस लौटा दिया।
जानकारी के मुताबिक घटना कृष्णागढ़ थाना इलाके के सरैयां की है। जहां सरैयां में एक साथ रहनेवाली किन्नरों के घर के बाहर बीती रात असामाजिक तत्वों ने पहले पटाखा छोड़ा और फिर दरवाजे पर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। जबकि किन्नरों के मुताबिक घटना से डर कर सभी किन्नर रात में ही कृष्णागढ़ थाने पहुंच गई। जहां पुलिस ने उन्हें उनके साथ किसी के मजाक किए जाने की बात कहते हुए वापस लौटा दिया। इसी बात से नाराज होकर सोमवार की अहले सुबह ही सड़क जाम कर बदमाशों के गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं प्रशासन मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में लगी है।