- वीडियो वायरल
- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के तिलक समारोह की बताई जा रही घटना
- युवकों के साथ डांसर भी हाथ में तमंचा लहरा लगाती रही ठुमका
खबरे आपकी आरा। Firing dance in Bhojpur सरकार और प्रशासन की सख्ती के बावजूद भोजपुर में तमंचे पर डिस्को पर लगाम नहीं लग पा रही है। आये दिन शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग और हथियार लहराने की घटनायें हो रही है। ताजा मामला जगदीशपुर प्रखंड के एक गांव की है। जहां एक समारोह में तमंचे पर डिस्को किया जा रहा है। इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो किसी तिलक समारोह का तीन रोज पहले का बताया जा रहा है।
Firing dance in Bhojpur:डांसर के साथ ठुमके लगाते वीडियो वायरल
वीडियो में कुछ युवकों को हथियार लेकर एक डांसर के साथ ठुमके लगाते देखा जा रहा है। ठूमके लगाने के साथ उत्साही युवकों द्वारा फायरिंग भी की जा रही है। डांसर को भी हाथ में तमंचा लेकर डांस करते देखा जा रहा है। चारों ओर काफी संख्या में लोग जमा हैं। बीच में तमंचे पर डिस्को चल रहा है। हालांकि खबरें आपकी इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
बता दें कि अभी कुछ रोज पहले ही आरा नगर थाना क्षेत्र के भलुहीपुर में तिलक समारोह में तमंचे पर डिस्को करने में दूल्हे समेत तीन लोगों को छर्रा लग गया था। इसमें दूल्हे को जेल भी जाना पड़ा है। इसके बावजूद लोग अपनी इस हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं।