Monday, October 14, 2024
No menu items!
Homeधर्मआस्था-मंदिरआरा में मां आरण्य देवी की भव्य मंदिर को ले बैठक, लोगों...

आरा में मां आरण्य देवी की भव्य मंदिर को ले बैठक, लोगों में हर्ष

Aranya Devi in Arrah: मां आरण्य देवी के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर बैठक

खबरे आपकी आरा शहर की अधिष्ठात्री देवी मां आरण्य देवी मंदिर परिसर में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राधाचरण साह उर्फ सेठ जी (विधान पार्षद भोजपुर-बक्सर निकाय) ने की। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरीय पत्रकार भीम सिंह भवेश ने किया। बैठक में पूर्व विधान पार्षद लालदास राय भी मौजूद रहे। बैठक में मां आरण्य देवी के भव्य मंदिर निर्माण का निर्णय लिया गया। इस मौके पर सभी लोगों ने मंदिर के भव्य भवन के निर्माण के लिए सहमति जताई। इसके लिए जल्द ही कोर कमेटी का गठन किया जाएगा।

Ankit
Guput
Aranya Devi in Arrah
आरण्य देवी मंदिर – मां सरस्वती और महालक्ष्मी

Aranya Devi in Arrah:भव्य भवन के निर्माण के लिए बनी सहमति

बैठक में उपस्थित लोगों में स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अशोक सिंह, इंजीनियर जितेंद्र सिंह, पत्रकार राकेश कुमार सिंह, अधिवक्ता सह पत्रकार डॉ. कृष्ण कुमार, रामनवमी शोभा यात्रा समिति के शंभू चौरसिया, व्यावसायी नेता सह कैट के जिलाध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन, व्यवसायी श्याम बेरिया, बंटी सरावगी, शत्रुघ्न प्रसाद, मंदिर के पुजारी संजय बाबा, मनोज बाबा, बिहारी बाबा, रंगनाथ बाबा सूरज पांडेय, भुनेश्वर यादव, रूपेश कुमार, प्रभु प्रसाद, नरेश कुमार, रवि कुमार, राजकुमार, विजय कुमार, कुणाल, शालू चौरसिया, मनोज चौरसिया, गोलू, गणेश, सुरेंद्र केसरी, सुखदेव प्रसाद, झूलाल जी, सुनील जी, अवधेश, आनंद कुमार (पर्यावरण प्रेमी), अनिल केसरी, बमबम, सोनू, आदित्य सिंह आदि, प्रिंस, पिंटू केसरी सहित कई थे।

Bijay singh
KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Ranglal
कामेश्वर कुमार राज
शम्भू कुमार भगत

Most Popular

Don`t copy text!