Monday, May 12, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर में पहली ई-लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन

शाहपुर में पहली ई-लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन

भोजपुर जिले के शाहपुर-बनाही रोड, रेफरल अस्पताल के समीप श्री ज्ञान गंगा डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन मंगलवार को शाहपुर BDO शत्रुंजय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

First E-Library Shahpur: भोजपुर जिले के शाहपुर-बनाही रोड, रेफरल अस्पताल के समीप श्री ज्ञान गंगा डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन मंगलवार को शाहपुर BDO शत्रुंजय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

  • हाइलाइट : First E-Library Shahpur
    • श्री ज्ञान गंगा डिजिटल लायब्रेरी छात्रों के शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने में सहायक सिद्ध होंगी: शत्रुंजय

First E-Library Shahpur आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर-बनाही रोड, रेफरल अस्पताल के समीप श्री ज्ञान गंगा डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन मंगलवार को शाहपुर BDO शत्रुंजय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। शिक्षा और ज्ञान के क्षेत्र में यह डिजिटल लाइब्रेरी आधुनिक तकनीक के माध्यम से और छात्र-छात्राओं को एक समृद्ध ज्ञान का स्रोत प्रदान करेगी। श्री ज्ञान गंगा डिजिटल लायब्रेरी के इस उद्घाटन समारोह में गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षाविदों और छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंकित पांडेय, संचालन संजय पांडेय एवं स्वागत मिन्टु मिश्रा के द्वारा किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि द्वय द्वारा लाइब्रेरी के उद्देश्य के बारे में प्रकाश डाला गया।

youtube@KhabreApki
youtube@KhabreApki
First E-Library Shahpur - शाहपुर में पहली ई-लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन

प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सिंह ने कहा की इस लाइब्रेरी का उद्घाटन एक सकारात्मक संकेत है कि समाज में डिजिटल शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। स्थानीय समुदाय एवं आस-पास के ग्रामीणों के लिए यह एक उपहार है। उन्हे अब आरा, पटना या दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस संस्थान के संचालक शशि पांडेय व अमरेश पांडेय की प्रशंसा करते उन्होंने कहा की आगामी पीढ़ी के लिए ज्ञान के दरवाजे खोलने का यह बेहतरीन प्रयास है। और आशा है की श्री ज्ञान गंगा डिजिटल लायब्रेरी छात्रों के शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने में सहायक सिद्ध होंगी।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त ने कहा की आधुनिक युग में, तकनीकी विकास के साथ शिक्षा की दिशा में भी परिवर्तन आवश्यक है। श्री ज्ञान गंगा डिजिटल लाइब्रेरी में बैठकर छात्र विभिन्न विषयों पर अनुसंधान कर सकेंगे, जिससे उनका ज्ञान और कौशल विकसित होगा। संस्थान के संचालक को बधाई देते कहा की आपने छात्रों के लिए एक नया दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है जिससे उन्हें वैश्विक मानकों पर प्रतिस्पर्धा करने में सहायता मिलेगी।

इधर, श्री ज्ञान गंगा डिजिटल लाइब्रेरी के संचालक ने बताया कि यह लाइब्रेरी AC हॉल के साथ वाई फाई से लैस है। छात्र शांति पूर्वक यहां अध्ययन करेंगे। इसके लिए मात्र 300 रुपए मासिक शुल्क पर प्रति दिन चार घंटे छात्र ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे। इस अवसर पर पप्पू ओझा, पिंटू भैया (शिक्षक) विनय मिश्रा, बंटी पांडेय, कादिर शाह, विकास पांडेय, सहित कई गणमान्य, शिक्षाविद, छात्र उपस्थित रहें।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular

Don`t copy text!