Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा न्यूज़आरा जंक्शन से आनंद विहार के लिए खुली पहली पूजा स्पेशल ट्रेन

आरा जंक्शन से आनंद विहार के लिए खुली पहली पूजा स्पेशल ट्रेन

Ara Junction – Puja special: आरा जंक्शन पर सोमवार को स्टेशन प्रबंधक एनके राय ने पौने चार बजे हरी झंडी दिखा रवाना किया। ट्रेन रवानगी को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल रहा।

  • हाइलाइट :-
    • स्टेशन प्रबंधक ने पौने चार बजे हरी झंडी दिखा किया रवाना
    • 16 जनरल और आठ स्लीपर के साथ ट्रेन में कुल 24 कोच हैं

Ara Junction – Puja special – आरा/भोजपुर: दानापुर मंडल के आरा जंक्शन से आनंद विहार के लिए सोमवार को पूजा स्पेशल ट्रेन खुली। पर्व-त्योहार के मद्देनजर यह ट्रेन पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित होगी। आरा जंक्शन पर सोमवार को स्टेशन प्रबंधक एनके राय ने पौने चार बजे हरी झंडी दिखा रवाना किया। ट्रेन रवानगी को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल रहा।

Republic Day
Republic Day

बता दें कि आरा जंक्शन पर वाशिंग पिट का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की मांग हो रही थी। पूजा स्पेशल ट्रेन परिचालित होने से लोगों की मांग अब पूरी हो गयी। अब आरा जंक्शन से नई दिल्ली की यात्रा सुगम हो जाएगी। बताया जाता है कि इस ट्रेन को वर्तमान में पूजा स्पेशल के रूप में चलाया जा रहा है। बाद में नियमित रूप से भी परिचालित होगी।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पूजा स्पेशल ट्रेन में कुल 24 कोच हैं। इसमें 16 जनरल और आठ स्लीपर कोच हैं। यात्रियों ने इस पूजा स्पेशल ट्रेन में एसी कोच लगाने की भी मांग रेलवे से की है। मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी, रनिंग रूम प्रभारी संदीप चौबे, स्टेशन मास्टर पिंटू कुमार गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद सहित अन्य थे। इधर, ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पूर्व नारियल फोड़ा गया और ड्राइवर को माला पहनायी गयी।

आरा जंक्शन से इस तिथि को खुलेगी ट्रेन

रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर (03227) 13, 15, 18, 22, 25 व 29 नवंबर और दो दिसंबर को आरा जंक्शन से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन के रूप में आरा जंक्शन से खुलेगी। आरा से खुलने का इसका समय शाम तीन बजकर 45 मिनट है। आनंद विहार पहुंचने का समय अगले दिन सुबह सात बजकर 15 मिनट है।

आनंद बिहार से इस तिथि को खुलेगी ट्रेनवहीं आनंद विहार से आरा के लिए यह ट्रेन सुबह साढ़े नौ बजे खुलेगी। आरा में अगले दिन सुबह चार बजे पहुंचेगी। आनंद विहार से यह ट्रेन (03228) 14, 16, 19, 23, 26 व 30 नवंबर और तीन दिसंबर को खुलेगी।

पूजा स्पेशल ट्रेन का कम स्टेशनों पर ठहराव

यह ट्रेन बिहिया, डुमरांव, बक्सर, गहमर, दिलदार नगर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सहित अन्य जगहों पर रुकती हुई आनंद विहार पहुंचेगी। खास बात यह है कि बिहिया में भी इसका ठहराव सुनिश्चित है। इस कारण काफी कम समय से यह ट्रेन आनंद विहार पहुंच जा रही है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular