भोजपुर में सड़क हादसे के दौरान 5 लोगों की मौत
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटी घटना
पांचों शवों का सदर अस्पताल में कराया गया पोस्टमार्टम
आरा। भोजपुर जिले में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटित सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। घटना पीरो थाना क्षेत्र के नारायणागढ़, बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौरस्ता झंझरिया पुल, कोईलवर के सोनघट्,टा उदवंतनगर थाना के बेहरा एवं चरपोखरी के बड़ाहरा के समीप घटित हुई थी। पांचों शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
पांच दिन पूर्व सड़क हादसे में जख्मी किसान की मौत
आरा। पांच दिन पूर्व सड़क हादसे में जख्मी एक अधेड़ की मौत हो गई। इलाज के दौरान पटना की निजी अस्पताल में गुरुवार की देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मृतक गड़हनी थाना क्षेत्र के लसाढ़ी गांव निवासी स्व. माधव सिंह के 55 वर्षीय पुत्र अजय कुमार सिंह है। वह पेशे से किसान थे। गांव पर ही रह कर खेती करते थे। इधर, मृतक के पुत्र गौतम कुमार ने बताया कि वे 15 मई की शाम साइकिल से चरपोखरी थाना क्षेत्र के सियाडीह गांव अपने रिश्तेदार के यहां तिलक समारोह में गए थे। 16 मई की सुबह वे वापस साइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। इसी बीच चरपोखरी थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव के समीप अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया था। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना घरवालों को दी गई थी। सूचना मिलते ही परिजन उन्हें इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी से सदर अस्पताल ले आए। जहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। लेकिन परिजन उनका इलाज पटना के निजी अस्पताल में करा रहे थे। इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शव को वापस गांव ले आए। स्थानीय थाना ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
…
उदवंतनगर के बेहरा के समीप सवारियों से भरी ऑटो पलटी, अधेड़ की मौत
आरा। आरा-मोहनिया एनएच-30 पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेहरा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह सवारियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ऑटो पर सवार एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ऑटो लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही उदवंतनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र भलुहीपुर छज्जनगंज निवासी स्व.दिल मोहम्मद अली के 58 वर्षीय पुत्र मो.शौकत अली है। इधर, मृतक के पुत्र शहजाद अली ने बताया कि आज सुबह वह ऑटो पर सवार होकर किसी कार्य के लिए जगदीशपुर जा रहे थे। इसी बीच बेहरा गांव के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद वहां मौजूद लोगों एवं पुलिस द्वारा घटना की सूचना मिली।
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार गैस एजेंसी के वेंडर को रौंदा, मौत
आरा। बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के नारायणागढ़ गांव के समीप गुरुवार की देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार गैस एजेंसी वेंडर को रौंद दिया। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक आयर थाना क्षेत्र के कुसम्हा गांव निवासी स्व. झगरू साह का 41 वर्षीय पुत्र मुंद्रिका साह है। वह आरा शहर स्थित एक गैस एजेंसी में वेंडर का काम करता था। इधर, मृतक के परिजन ने बताया कि गुरुवार की शाम वह बाइक से सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव अपने रिश्तेदार के बारात में गया था। देर रात जब वह बाइक से वापस गांव लौट रहा था। इसी बीच पीरो थाना क्षेत्र के नारायणागढ़ गांव के समीप अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घंटो बीत जाने के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
सोनघट्टा में पैदल घर जा रहे बुजुर्ग को पिकअप ने मारी ठोकर, मौत
आरा। भोजपुर जिले के गीधा ओपी अंतर्गत सोनघट्टा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह पिकअप ने बुजुर्ग को ठोकर मार दिया। हादसे में उनकी मौत हो गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल के उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। परिजनों ने इसकी सूचना गीधा ओपी पुलिस को दी। सूचना मिलते पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत सोनघट्टा गांव निवासी स्व. महेंद्र शुक्ला के 65 वर्षीय पुत्र रामेश्वर शुक्ला है। वह पेशे से किसान थे। गांव पर रहकर खेती करते थे। इधर, मृतक के परिजनों ने बताया कि वह आज सुबह वे घर से बगीचा गए थे। कुछ देर बीत जाने के बाद जब वे पैदल वापस घर लौट रहे थे। उसी बीच सोनघट्टा गांव के समीप पिकअप ने उन्हें पीछे से ठोकर मार दिया। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
स्कॉर्पियो की ठोकर से बाइक सवार भाजपा नेता के बेटे की मौत
आरा। बिहिया चौरस्ता स्थित झंझरिया पुल के समीप शुक्रवार की दोपहर बेलगाम स्कॉर्पियो ने बाइक सवार एक छात्र को जोरदार ठोकर मार दी। इसमें छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि छात्र बाइक से उछल कर जमीन पर गिर पड़ा। मृत छात्र बिहिया थाना क्षेत्र के तेघरा गांव निवासी कुलभूषण श्रीवास्तव का 24 वर्षीय पुत्र शनिरंजन श्रीवास्तव उर्फ राहुल था। वह स्नातक का छात्र था। उसके पिता कुलभूषण श्रीवास्तव भाजपा के वाणिज्य मंच के जिला उपाध्यक्ष हैं। घटना के बाद लोगों में अफरातफरी
मच गयी। सूचना मिलने पर बिहिया पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। भाजपा नेता ने बताया की उनका पुत्र शनिरंजन श्रीवास्तव उर्फ राहुल बाइक काम के सिलसिले में बाइक से बिहिया प्रखंड कार्यालय जा रहा था। इस बीच बिहिया चौरस्ता स्थित झंझरिया पुल के समीप एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने उसकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।