हाल जगदीशपुर प्रखंड के बभनियांव का, गर्मी से परेशान है लोग
आरा।जगदीशपुर। पांच हजार की आबादी वाला जगदीशपुर प्रखंड के बभनियांव गाँव बिजली नही रहने से अंधेरे में डुबा हुआ है। गांव में तीन ट्रांसफार्मर है जिसमे दो जल गया है। जबकि एक की स्थिति भी लोड बढ़ने के कारण हिल डोल की हो गयी है। यानी उक्त ट्रांसफार्मर भी कभी भी जल जाने की स्थिति में हो गई है।
देखें: – दो साल में इस गांव के दो बेटे व बेटियों ने यूपीएससी में अपनी सफलता का परचम लहाराया
बभनियांव गांव के स्थानीय शिक्षक नेता पंकज कुमार सिंह मंटु ने दुरभाष पर कनीय अभियंता से बात कि तो उन्होंने पांच दिन लगने की बात कही। मंटु ने जल्द से जल्द बिजली की समस्या को समाप्त करने का आग्रह किया।
करोना के मरीजों के लिए मददगार होगा ऑक्सीजन बैंक-अरुण प्रकाश
बभनियांव की ग्रामीण जनता का कहना है कि समय पर विभाग द्वारा देखभाल किया जाता तो यह नौबत नही आती। स्थानीय लोगों के द्वारा जगदीशपुर के पूर्व विधायक भाई दिनेश से दुरभाष पर संपर्क कर जल्द ट्रांसफार्मर दिलाने का आग्रह किए। बतलाया गया कि पूर्व विधायक भाई दिनेश ने समस्या का जल्द समाधान करने की बात कही। गर्मी को देखते हुए लोगों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश है,जो कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है।
गोलीबारी की सूचना पर पहुंची भोजपुर पुलिस पर फायरिंग, तीन गिरफ्तार