Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeप्रसिद्ध व्यक्तिदेश व समाज सेवा में दूबे जी ने लगाया अपना पूरा जीवन...

देश व समाज सेवा में दूबे जी ने लगाया अपना पूरा जीवन – डीएम

State function in Bihiya – पूर्व मुख्यमंत्री की जयन्ती पर बिहिया में राजकीय समारोह आयोजित

खबरे आपकी State function in Bihiya जितेन्द्र कुमार बिहिया।भोजपुर जिले के बिहिया नगर स्थित इण्टर कॉलेज परिसर में गुरुवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व प्रख्यात श्रमिक नेता स्व. पंडित बिन्देश्वरी दूबे की 99 वीं जयन्ती के अवसर पर राजकीय समारोह आयोजित किया गया। समारोह का उद्घाटन जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

समारोह में नहीं शामिल हुआ राज्य सरकार का कोई प्रतिनिधि

तत्पश्चात् आगत अतिथियों द्वारा स्व. दूबे के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। हालांकि ठंड व मकर संक्रान्ति पर्व होने के बाउजूद भी स्थानीय लोगों की भीड़ समारोह में बनी रही।सुबह 11:30 बजे हीं कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व भोजपुर डीएम रौशन कुशवाहा व मुख्यालय डीएसपी राम पुकार सिंह, समारोह के अंत तक कार्यक्रम में बने रहे। वहीं राजकीय समारोह होने के बावजूद राज्य सरकार के किसी भी प्रतिनिधि के शामिल नहीं होने को लेकर लोगों में निराशा व आक्रोश देखा गया। समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस नेता राम शब्द सिंह ने एवं संचालन शिक्षक बिकास कुमार सिंह ने किया।

State function in Bihiya मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. दूबे जी के व्यक्त्वि व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परिवार की आर्थिक विपन्नता के बावजूद स्व. दूबे जी ने अपनी पढ़ाई करने के बाद नौकरी को तरजीह देने के बदले 1942 के स्वतंत्रता आंदोलन में कूदना बेहतर समझा। कहा कि दुबे जी ने सभी उथान व प्रगति के लिए जो कार्य किया उसे कभी भुलाया नही जा सकता है।

deadly bridge in Bihiya – अंग्रेजों के जमाने का गारा-चूना से बना पुराने पुल के पायों पर

वही रेलवे यूनियन के अध्यक्ष शशिकांत पाण्डेय, राम शब्द सिंह ने कहा कि समाज सेवा के जज्बे से भरे दूबे जी ने वर्ष 1985 से 1988 तक के अपने मुख्यमंत्रित्व काल में अपने विधानसभा क्षेत्र शाहपुर समेत पूरे बिहार में विकास की जो लकीर खींची उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने अपने जीवन में हमेशा देश व समाज सेवा को प्राथमिकता दी। कहा कि वे गरीबों व मजदूरों की आवाज बने इसलिए कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।वहीं अन्य वक्ताओं द्वारा बिहिया में स्व. दूबे जी की जयंती पर आयोजित होने वाले राजकीय समारोह को आरोप लगाते हुए सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया।

State function in Bihiya कार्यक्रम के प्रारंभ में जवाहर नवोदय विद्यालय बिहिया की छात्राओं द्वारा संगीत शिक्षिका इंद्राणी जायसवाल के नेतृत्व में स्वागत गीत व भजन गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। संगीत टीम में नवोदय विद्यालय की छात्रा,अभिलाषा,नैन्सी,राजनंदनी,मोना,आराध्या,शवेता,आस्था,कल्पना कुमारी, के अलावा छात्र अमर, सुधीश रंजन, राहुल व अमर कुमार शामिल थे।समारोह में कोरोना को देखते हुए समाजिक दूरी का भी पालन किया गया।वही समारोह समाप्ति के दौरान धन्यबाद ज्ञापन प्रखण्ड बिकाश पदाधिकारी लोक प्रकाश ने किया।

भोजपुर से बड़ी खबर: तरारी के पूर्व विधायक से मांगी 50 लाख की रंगदारी

समारोह में राघो दुबे,आपूर्ति पदाधिकारी आरती कुमारी,प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी श्री चंद्र शेखर,प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी कुंज बिहारी पाण्डेय,नगर अध्यक्ष बिरेन्द्र सिंह यादव,उप प्रमुख शशि भूषण सिंह,मुखिया प्रतिनिधि जुबेर खा,थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद,श्याम कुमार मुनु, क़ादिर खा,सहित सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular