Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeराजनीतपूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह का निधन , शोक

पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह का निधन , शोक


Harinarayan Singh: जगदीशपुर प्रखंड के बरनांव गांव के थे निवासी

खबरे आपकी बिहार/आरा: राजद के वरीय नेता व पूर्व वित् राज्य मंत्री हरिनारायण सिंह नहीं रहें। सोमवार की रात करीब 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। पूर्व मंत्री के निधन की खबर सुनते ही राजद कार्यकर्तओं एवं शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

Harinarayan Singh का जीवन संघर्षशील रहा

Harinarayan Singh
पूर्व मंत्री हरिनारायण सिंह

स्वर्गीय हरिनारायण सिंह भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के बरनांव गांव के निवासी थे। वे जमीन से जुड़े हुए नेता थे। पहले समाजवादी नेता रहें हरिनारायण सिंह का जीवन संघर्षशील रहा है। मुखिया से लेकर ब्लॉक प्रमुख, विधायक एवं राजद शासनकाल के दौरान वित्त राज्यमंत्री रहें हरिनरायणबाबू जीवन के अंतिम पड़ाव तक राजद के लिए कार्य करते रहें।

उनके निधन पर जिले के कई नेताओं, कार्यकर्ताओ व लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। निधन की खबर सुनते ही संदेश के पूर्व विधायक जदयू नेता बिजेंद्र सिंह यादव, भाकपा माले नेता राजू यादव,राजद जिला अध्यक्ष बीरबल यादव, राजद जिला सचिव राकेश यादव,राजद पर्यायवरण प्रकोष्ठ के हरिनारायण यादव, पूर्व जिला पार्षद गोरखनाथ यादव, सुरेश पहलवान सहित अन्य लोगों ने शोक व्यक्त करते श्रद्धांजलि अर्पित किया !

पढ़ें: मोबाइल सर्विलांस से खुला राज: प्रेमिका से मिलने मुंबई गया था चार बच्चों का बाप

पढ़ें: भोजपुर जिला पार्षद के अध्यक्ष व् उपाध्यक्ष के लिए बढ़ी सियासी सरगर्मी, त्रिकोणीय लड़ाई 

- Advertisment -

Most Popular