Monday, May 29, 2023
No menu items!
HomeUncategorizedपूर्व एमएलसी सह लोजपा नेता हुलास पांडेय ने की खुलकर मदद

पूर्व एमएलसी सह लोजपा नेता हुलास पांडेय ने की खुलकर मदद

एक माह का पेंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में किया दान

5 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया

महामारी से लड़ने के लिए सीएम एवं पीएम राहत कोष में योगदान देनें की समर्थको से की अपील

बिहार आरा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रभाव के रोकने में मदद के लिए पूर्व एमएलसी सह लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष हुलास पांडेय ने खुल कर मदद की है और लोगों से भी आगे आकर मदद करने की अपील की। श्री पांडेय ने अपना एक माह का पेंशन मुख्यमंत्री राहत आपदा कोष में और 5 लाख रुपए की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया है। उन्होंने अपने समर्थकों से भी अपील है कि इस महामारी से लड़ने के लिए आगे आकर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना योगदान दे। ताकि इस महामारी से बचा जा सके।

जरूरतमंद गरीब परिवारों तक राहत पंहुचाना सराहनीय कदम है:-बिजय सिंह

उन्होंने कहा कि मैं इस विकट परिस्थिति में आप लोग के बीच रहना चाहता था लेकिन मेरे रहने से आप लोग भी साथ रहते तो भीड़ बढ़ती और लॉक डाउन का उल्लंघन होता, लेकिन इस वैश्विक महामारी में लॉक डाउन पीरियड में सामाजिक दूरी आवश्यक है, तभी हम यह जंग लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन द्वारा शहर से लेकर गांव तक लॉक डाउन में रहने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। श्री पांडेय ने लोगों से गुजारिश कि की वे अपने घर, समाज, राज्य और देश को बचाने के लिए लॉक डाउन का सख्ती से पालन करे। लॉक डाउन की अवधि में कोई भी ब्यक्ति भूखा न सोए। इसका भी ध्यान रखने की जरूरत है।

बाइक चलाने वालों को पुलिस ने कराया दंड-बैठक

- Advertisment -
शाहपुर का लजीज हांडी मटन
शाहपुर का लजीज हांडी मटन (2)

Most Popular