Devaram Baba Memorial Gate: भोजपुर जिला के शाहपुर प्रखंड अंतर्गत करजा गांव में देवाराम बाबा स्मृति अध्यात्म द्वार का शिलान्यास समारोह
- पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम, विधायक नीतीश मिश्रा, विधान पार्षद राधाचरण साह व अन्य हुए शामिल
- करजा धर्मशाला परिसर, मार्ग का सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य करायेंगे : राहुल तिवारी
Bihar/Ara:भोजपुर जिला के शाहपुर प्रखंड अंतर्गत करजा गांव में देवाराम बाबा स्मृति अध्यात्म द्वार का शिलान्यास समारोह एवं पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन जिला पार्षद शाहपुर पं गंगाधर पाण्डेय की अध्यक्षता में हुआ। उद्घाटन पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने किया।
वही देवाराम बाबा स्मृति अध्यात्म द्वार (Devaram Baba Memorial Gate) का शिलान्यास पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक नीतीश मिश्र ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राहुल तिवारी, विधान परिषद सदस्य राधाचरण साह, भोजपुर जिला परिषद अध्यक्ष आशा देवी व उपाध्यक्ष लालबहारी सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही।
सभी ने कहा कि देवाराम बाबा स्मृति अध्यात्म द्वार का निर्माण बहुत पहले हो जाना चाहिए था, लेकिन ऐतिहासिक कार्य में हम लोग शामिल होकर धन्य हो गये। करजा उमरावगंज की जनता धन्यवाद की पात्र है, जो देवाराम बाबा अध्यात्म द्वार निर्माण के लिए संकल्पित है। हम लोग भी सहयोग में पीछे नहीं रहेंगे।
विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि करजा धर्मशाला परिसर, मार्ग का सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य करायेंगे। वही पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि ऐसे संत विरले होते हैं। संत देवाराम बाबा अंतर्यामी थे। उनकी कृपा भोजपुर ही नहीं मिथिलांचल तक सदैव मिले, ऐसी मैं कामना करूंगा।
स्वागत दीपक तिवारी संगीतकार ने स्वागत गान गाकर किया। सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजक गंगाधर पाण्डेय ने कार्यक्रम की सफलता के लिए दियारा इलाके की सभी जागरूक जनता का आभार व्यक्त किया।