Sunday, April 20, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराआरा सीओ सह दंडाधिकारी के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार में चार गिरफ्तार

आरा सीओ सह दंडाधिकारी के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार में चार गिरफ्तार

Ara CO: आरा के सरकारी बस स्टैंड के समीप अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान आरा सीओ सह दंडाधिकारी के मारपीट व दुर्व्यवहार भी किया गया।

Ara CO: आरा के सरकारी बस स्टैंड के समीप अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान आरा सीओ सह दंडाधिकारी के मारपीट व दुर्व्यवहार भी किया गया।

  • हाइलाइट्स: Ara CO
    • अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ किया गया था दुर्व्यवहार
    • राजस्व अधिकारी आरा सदर के लिखित आवेदन के आधार पर नगर थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी

आरा: आरा के सरकारी बस स्टैंड के समीप अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान आरा सीओ सह दंडाधिकारी के मारपीट व दुर्व्यवहार भी किया गया। इस संबंध में आरा सदर के राजस्व अधिकारी विमल कुमार गुप्ता के लिखित आवेदन के आधार पर नामजद प्राथमिकी आरा नगर थाना में दर्ज कराई गई है।

Bharat sir
Bharat sir

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिय। इसमें आर नगर थाना क्षेत्र के शीतल टोला वार्ड नंबर-37 प्रकाशपुरी मोहल्ला निवासी अवधेश कुमार के पुत्र अभिषेक कुमार, प्रिंस कुमार, शगुन कुमार एवं पुत्री सोनाक्षी कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

दिए गए आवेदन में आरा सदर के राजस्व अधिकारी विमल कुमार गुप्ता ने कहा कि अनुमंडल कार्यालय आरा सदर गोपनीय (प्रशाखा) के संयुक्त आदेश के अनुपालन हेतु मंगलवार को सपना सिनेमा मोड़ से बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाने के लिए कार्य शुरू किया गया।

इसी क्रम में मलिन बस्ती के कुछ लोगों द्वारा व्यावधान डाला गया। मलिन बस्ती में अवस्थित अतिक्रमित एक दो मंजिला पक्का मकान को तोड़ने के क्रम में मकान मालिक अवधेश कुमार के परिवार के सदस्य द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया गया।

इसी बीच में सोनाक्षी कुमारी तथा प्रिंस कुमार दोनों पिता अवधेश कुमार घर से निकले तथा वरीय दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त अंचल अधिकारी आरा सदर पल्लवी कुमारी गुप्ता के साथ उलझ गए तथा बाल पकड़कर मारपीट तथा दुर्व्यवहार करने लगे। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य अभिषेक कुमार तथा शगुन कुमार दोनो पिता अवधेश कुमार भी मारपीट करने लगे। पुलिस बल के हस्तक्षेप से मामला को शांत किया गया तथा उक्त अभियुक्त लोगों को थाने ले जाया गया।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular