Thursday, April 3, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारमोबाइल चोर व खरीदार सहित चार गिरफ्तार

मोबाइल चोर व खरीदार सहित चार गिरफ्तार

फेसबुक पेज (खबरें आपकी)

आरा। शहर की नवादा थाना की पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा किया है। इस मामले में मोबाइल चोर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें कम दाम पर चोरी के मोबाइल खरीदने वाले दुकानदार भी शामिल हैं। गिरफ्तार चोर धोबहां का रहने वाला राहुल कुमार है। वह गिरोह का मुख्य सरगना भी है।

BK

पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है। इसमें मोबाइल चोरी की कुछ अन्य घटनाओं का भी खुलासा होने की बात कही जा रही है। पुलिस के अनुसार राहुल ने पूछताछ में चोरी की बात स्वीकार की है। पुलिस ने बताया कि कुछ रोज पहले मौलाबाग के एक मोबाइल दुकान के पास से राहुल कुछ मोबाइल लेकर भाग गया था।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

चार नामजद सहित 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी-

उसके बाद उसने एक मोबाइल पांच हजार रुपये में महुली में एक दुकानदार को बेच दिया। दूसरा मोबाइल तीन सौ रुपये में धोबहां में बेच दिया था। एक मोबाइल खराब था, जिसे फेंक दिया था। तकनीकी जांच के आधार पर धोबहां पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर मोबाइल खरीदने वाले तीन लोगों को भी पकड़ा गया है।

ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम-

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular