Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsसिगरेट का पैसा मांगने पर बाप-बेटा सहित चार को पीटा

सिगरेट का पैसा मांगने पर बाप-बेटा सहित चार को पीटा

आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज-बस स्टैंड रोड में मंगलवार की शाम सिगरेट का पैसा मांगने पर बाप-बेटा सहित चार लोगों की पिटाई कर दी गई। सभी का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया। घायलों में आरा नवादा थाना क्षेत्र के शीतल टोला निवासी सुनील कुमार, उनका पुत्र गौतम कुमार, यश भारद्वाज व रोहित कुमार है।

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भोजपुर जिला के शाहपुर से लड़ सकते विधानसभा चुनाव

जख्मी के अनुसार मंगलवार की शाम चार युवक उनके दुकान पर आये और सिगरेट की मांग की। इसके बाद चारों बिना पैसा दिए जाने लगे। इस पर उसने पैसे की मांग की तो युवकों ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इसको लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई। उसके बाद उक्त युवकों द्वारा बाप-बेटा सहित चारों लोगों की पिटाई कर दी गई।

आक्रोश:-लोगों ने कहा दिब्या भारती व जोया खान की मौत पर पर्दा डालने वाली मुंबई पुलिस को अब बिहारी जान पर पर्दा डालना भारी पड़ने लगा है

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

- Advertisment -

Most Popular