Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsआरा में दो बाइक की सीधी भिड़ंत में मौसेरे भाई सहित चार...

आरा में दो बाइक की सीधी भिड़ंत में मौसेरे भाई सहित चार घायल, दो पटना रेफर

Four injured in Ara : नवादा थाना क्षेत्र के दक्षिणी रमना रोड रेडक्रॉस के समीप सोमवार की सुबह घटी घटना

खबरे आपकी बिहार/आरा:- Four injured in Ara आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के दक्षिणी रमना रोड रेडक्रॉस के समीप सोमवार को दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार मौसेरे भाई सहित चार युवक घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों द्वारा उन्हे इलाज के लिए द्वारा आनन-फानन आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दो को चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार जख्मियों में टाउन थाना क्षेत्र के मीरगंज मोहल्ला निवासी बालाजी का पुत्र हरशु कुमार, नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मुहल्ला निवासी सुधीर प्रसाद का पुत्र संदीप कुमार, टाउन थाना क्षेत्र के रामगढ़िया मोहल्ला निवासी स्व.सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र अमित कुमार एवं एक अन्य युवक शामिल है। इसमें जख्मी अमित कुमार एवं संदीप कुमार रिश्ते में मौसेरे भाई है।

घायलों को इलाज के लिए लेकर आये प्रत्यक्षदर्शियों के बताए जाने के अनुसार एक बाइक पर सवार मौसेरे भाई जज कोठी मोड़ की ओर जा रहे थे। जबकि बाइक दूसरे बाइक पर सवार दो युवक शहीद भवन की ओर आ रहे थे। इसी बीच रेडक्रॉस भवन के समीप दोनों बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे चारो युवक बाइक गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद जख्मी हरषु कुमार एवं संदीप कुमार की हालत को चिंताजनक देते हुए पटना रेफर कर दिया गया है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
Four injured in Ara
Four injured in Ara

पढ़े :- मंडल कारा के पेरिमीटर वाल की बढ़ेगी संख्या और ऊंचाई, मांगी गयी रिपोर्ट

पढ़े :- सीरियल किलर के नाम से चर्चित है पवन,दर्ज है दो दर्जन अपराधिक मामले

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular