Tuesday, December 24, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeआरा में लूटपाट करते चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

आरा में लूटपाट करते चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

आरा में लूटपाट करते चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

नवादा थाने के धोबीघटवा पेट्रोल पंप और जीरो माइल के बीच पकड़े गये चारों

एक देसी कट्टा, एक गोली, चोरी के आठ मोबाइल और एक बाइक बरामद

Pintu
Pintu

मोबाइल छीनने के बाद बड़ी वारदात को अंजाम देने के चक्कर में थे बदमाश

आरा। शहर में नवादा थाना क्षेत्र के धोबीघटवा इलाके में पुलिस ने लूटपाट की साजिश करते चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। चारों दो लोगों से मोबाइल छीनने के बाद बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। तभी पुलिस पहुंच गयी और चारों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों में संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी गांव मनीष कुमार, मंतोष कुमार, उसी थाना क्षेत्र के खुटियारी गांव निवासी राजा यदुवंशी और उदवंतनगर थाने के सबलपुर निवासी बबलू कुमार शामिल हैं। इनके पास से एक देसी कट्टा, एक गोली, चोरी के आठ मोबाइल और एक बाइक बरामद की गयी है। पूछताछ के बाद पुलिस ने गुरुवार को चारों को जेल भेज दिया। इसे लेकर चारों के खिलाफ नवादा थाने में आर्म्स एक्ट और अपराध की साजिश करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात पुलिस को धोबीघटवा व जीरो माइल के बीच बाइक सवार दो लोगों से अपराधियों द्वारा मोबाइल छीनने की सूचना मिली। यह भी पता चला कि बाइक पर सवार अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं। इसके बाद थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के निर्देश पर नाइट पेट्रोलिंग में निकले दारोगा फुरकान अहमद द्वारा धोबीघटवा पेट्रोल पंप के पास चेकिंग शुरू की गयी। उसी क्रम में एक ही बाइक पर चार लोग आते दिखे। पुलिस को देख चारों भागने लगे। लेकिन चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के क्रम में एक देसी कट्टा, गोली और आठ मोबाइल बरामद किए गए। पूछताछ में चारों द्वारा सभी मोबाइल चोरी के होने की बात कही गयी। पुलिस चारों से पूछताछ कर रही पता कर रही है अपराधियों द्वारा सभी मोबाइल कहां से छीने गये थे। अपराधियों के गिरोह के बारे में भी जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular