Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeखेलक्रिकेटरोमांचक मुकाबले में भोजपुर पुलिस ने पब्लिक टीम को दी शिकस्त

रोमांचक मुकाबले में भोजपुर पुलिस ने पब्लिक टीम को दी शिकस्त

Friendship match police and public: बिहार पुलिस सप्ताह-2023 के उपलक्ष्य में पुलिस एवं पब्लिक के बीच मैत्री मैच

  • मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजे गए इंस्पेक्टर शंभू भगत
  • बेस्ट सिक्सर मारने का अवार्ड टीपू सुल्तान तथा बेस्ट बॉलर का अवार्ड सार्जेंट सुनील को मिला

Bihar/Ara: आरा शहर के न्यू पुलिस लाइन वीर कुंवर सिंह मैदान में शुक्रवार को बिहार पुलिस सप्ताह-2023 के उपलक्ष्य में पुलिस एवं पब्लिक के बीच मैत्री को लेकर एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। पुलिस टीम के कप्तान एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु थे।

Republic Day
Republic Day

पब्लिक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हूए निर्धारित सोलह ओवर मे 141 रन बनाये। पब्लिक टीम की ओर से टीपू सुल्तान, राजकुमार समेत अन्य खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। पब्लिक के तरफ से टीपु सुल्तान ने अर्द्धशतक लगाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस की टीम ने 13 ओवर में ही 142 रन बना कर मैच जीत लिया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पुलिस टीम के तरफ से पुलिस निरीक्षक सह डीआईयू शाखा के प्रभारी शम्भु भगत ने 47 रनो का योगदान दिया, जिन्हें “मैन आफ द मैच” का पुरस्कार दिया गया। परीक्ष्यमान डीएसपी अनुराग ठाकुर ने 35 रनो का योगदान दिया। बेस्ट सिक्सर का अवार्ड टिपु सुल्तान तथा बेस्ट बाॅलर का अवार्ड सार्जेन्ट सुनील को घोषित किया गया।

पब्लिक टीम की ओर तरफ से सर्जन डॉ. विकास, दंत चिकित्सक डॉ. प्रतीक, पत्रकार मिथलेश कुमार एवं दीपक सिंह ने अपनी भागीदारी दी। Friendship match police and public मैच की समाप्ति के बाद एएसपी सह सदर एसडीपीओ हिमांशु ने विजेता तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया तथा उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, पत्रकार मनोज सिंह, कृष्ण कुमार समेत पुलिस के अफसर और कर्मी उपस्थित रहें।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular