Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeखैनी के विवाद में बदमाशों ने फल विक्रेता और ऑटो चालक को...

खैनी के विवाद में बदमाशों ने फल विक्रेता और ऑटो चालक को मारी गोली

खैनी के विवाद में बदमाशों ने फल विक्रेता और ऑटो चालक को मारी गोली
सुबह में खैनी को लेकर हुई मारपीट, दोपहर में मारी गोली
पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बाद, दो जिंदा कारतूस किए बरामद
जख्मियो में एक का शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
टाउन थाना क्षेत्र के अबरपुल निचलीकल मोहल्ले में सोमवार की दोपहर घटी घटना
आरा। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के अबरपुल निचलीकल मोहल्ला में सोमवार की दोपहर खैनी के विवाद में हथियारबंद बदमाशों ने सुबह में मारपीट की तथा दोपहर में दो युवको को गोली मार दी। जख्मियो में एक युवक को गोली दाहिने साइड जांघ पर गोली लगी है, जो कमर के पिछले हिस्से से आर-पार हो गई है। जबकि दूसरे युवक को गोली बाये साइड बाहं में पीछे से गोली लगी है जो आगे से आर-पार हो गई है। गोली लगने के बाद दोनों खून से लथपथ होकर जमीन में गिर पड़े। परिजन द्वारा आनन-फानन में दोनो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक डाॅ. शैलेंद्र कुमार ने दोनो का प्राथमिक उपचार किया‌। इसके बाद परिजन अपनी स्वेच्छा से एक को रेफर कराकर आरा शहर के बाबू बाजार निजी अस्पताल ले गए। सूचना मिलते ही टाउन थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा एवं दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। जिसके पश्चात पुलिस आरोपियों की पहचान करने एवं आरोपितो की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार जख्मियो में टाउन थाना क्षेत्र के अबरपुल निकलीकल मोहल्ला निवासी स्व. मो.अख्तर का 24 वर्षीय पुत्र मो.सुल्तान एवं दूसरा मो.शहादत का 25 वर्षीय पुत्र मो.इम्तियाज है। जख्मी मो. इम्तियाज फल बिक्रेता है। वही मो.सुल्तान पेशे से ऑटो चालक है। इधर, मो.सुल्तान ने बताया कि सोमवार की सुबह उसका भतीजा मो.अरमान डीटी रोड टाउन स्कूल के समीप घड़ी के दुकान पर काम करने जा रहा था। तभी मुहल्ले के कुछ युवको ने उससे खैनी मांगा, तो उसने कहा कि मेरे पास खैनी नहीं है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद उक्त युवको ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। अपने भतीजे को पिटता देख, वह बीच बचाव करने पहुंचा, तो उक्त युवकों ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। जिससे दोनों जख्मी हो गए। उस समय भी युवकों द्वारा दोनों पर फायरिंग भी की। लेकिन संयोग से किसी को गोली नहीं लग पाई थी। दोनो का इलाज की सदर अस्पताल लाया गया था। इलाज के बाद वापस घर चले गए थे। जैसे ही वह अपने भतीजे मो.अरमान के साथ मोहल्ले में पहुंचा। तभी उक्त युवक अपने आठ- दस अन्य साथियों के साथ एक बार फिर वहां आ गया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान मो.सुल्तान एवं मोहल्ले के ही झगड़ा देख रहे मो.इम्तियाज को गोली लग गई। जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। दूसरी ओर जख्मी मो.सुल्तान ने मोहल्ले के ही कल्लू के पुत्र अरमान सहित उसके अन्य दोस्तो पर मारपीट करने एवं गोली मारने का आरोप लगाया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

गोली से जख्मी का डॉक्टर विकास ने किया इलाज
आरा। गोली से जख्मी का इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सा डॉ.विकास सिंह ने बताया कि युवक को गोली बाये साइड कंधे में पीछे से लगी है। जो आगे से निकल गई थी। जिसके कारण खून काफी बह गया था। ऑपरेशन कर उसके डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है। अभी मरीज की स्थिति बिल्कुल स्टेबल है।

Republic Day
Republic Day
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular