Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
HomeNewsआरा में मवेशी के पीटने के विवाद को लेकर मारपीट व चाकूबाजी

आरा में मवेशी के पीटने के विवाद को लेकर मारपीट व चाकूबाजी

Gausganj Ara – चाकू लगने से बाप-बेटा सहित तीन जख्मी

जख्मियों में दो का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

खबरे आपकी आरा। शहर के टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ले (Gausganj Ara) में बुधवार की सुबह मवेशी को पीटने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष द्वारा चाकूबाजी कर दी गई। चाकू लगने से बाप-बेटा सहित तीन लोग जख्मी हो गए। जख्मियों में दो लोगो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ले में गुरुवार की सुबह घटी घटना

BK

जानकारी के अनुसार जख्मियों में गौसगंज निवासी उमेश माली, उसका पुत्र उनेश माली एवं उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बामपाली गांव निवासी उमाशंकर है। जख्मी उमाशंकर गौसगंज निवासी उमेश माली का जीजा है। इधर, जख्मी के भाई सरोज भगत ने बताया कि बीते बुधवार की शाम वह अपने ससुराल गौसगंज आया था। जहां दूसरे पक्ष द्वारा मवेशी को पीटा जा रहा था। जब सजे ससुराल वालों के द्वारा इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच तू-तू-मैं-मैं हुई थी। हालांकि बात खत्म हो गई थी।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

deadly bridge in Bihiya – अंग्रेजों के जमाने का गारा-चूना से बना पुराने पुल के पायों पर

आज सुबह एक बार फिर दूसरे पक्ष के लोग उसके दरवाजे पर आ धमके और गाली-गलौज करने लगे, जिसको लेकर एक बार फिर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई।जिसजे बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू कर दी।इसी बीच दूसरे पक्ष द्वारा चाकूबाजी कर दी गई। जिसमें चाकू लगने से बाप-बेटे सहित तीन जख्मी हो गए। चाकूबाजी के दौरान चाकू लगने से उमाशंकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।

भोजपुर से बड़ी खबर: तरारी के पूर्व विधायक से मांगी 50 लाख की रंगदारी

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular