Shahpur cleanliness – students oath: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शाहपुर नगर पंचायत में शनिवार के दिन विभिन्न विद्यालयों के छत्राओ के बीच सामान्य ज्ञान व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे नगर पंचायत क्षेत्र में कई विद्यालयों की छात्राएं शामिल हुए।
- हाइलाइट :-
- नपं में छात्राओं के बीच हुआ क्विज व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
- प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वतीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चे पुरस्कृत
Shahpur cleanliness – students oath आरा/शाहपुर: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शाहपुर नगर पंचायत में शनिवार के दिन विभिन्न विद्यालयों के छत्राओ के बीच सामान्य ज्ञान व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे नगर पंचायत क्षेत्र में कई विद्यालयों की छात्राएं शामिल हुए। प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता व क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई। अभियान में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वतीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में ज्योति कुमारी एवं पूनम कुमारी संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया जो कन्या मध्य विद्यालय शाहपुर की छात्रा है। दूसरे स्थान पर अराधना कुमारी हरिनारायण हाई स्कूल की छात्रा रही तथा तीसरे स्थान पर सीमा कुमारी कन्या मध्य विद्यालय शाहपुर की छात्रा एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आराधना ग्रुप द्वितीय स्थान तान्या ग्रुप एवं तृतीय स्थान ज्योति ग्रुप का रहा। स्वच्छता को लेकर सभी उपस्थित लोगों ने स्वच्छता शपथ ली। इसके पूर्व विद्यालयों के छात्राओं के साथ शिक्षकों व नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने को लेकर नगर पंचायत के विभिन्न इलाकों में प्रभातफेरी किया गया।
कार्यक्रम कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार, शिक्षक संतोष कुमार, संजीत कुमार, रंजीत कुमार राणा, वार्ड पार्षद मनोज पासवान, संजय कुमार चतुर्वेदी, कमलेश कुमार राज, मो.शाहीद अनवर, पूर्व उपमुख्यपार्षद गुप्तेश्वर साह, पिंटू स्वर्णकार, अंकित पांडे, मुन्ना पंडित, राजू धानुक, सुशील कुमार वर्मा, अखिलेश कुमार, विक्की कुमार, बलवंत कुमार, शंकर पासवान सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।